भानु में इस बार भी बरकरार रही कांग्रेस का प्रताप

कांकेर - छत्तीसगढ़ के एकमात्र  भानुप्रतापपुर उपचुनाव की आज 14 टेबल पर 256 ईवीएम के लिये 19 राउंड में काउंटिंग हुई। इसमें कांग्रेस की प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने 21171 वोटों से जीत दर्ज कर ली है। सावित्री को कुल 65327 वोट मिले हैं। इसके मुकाबले भाजपा के प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को 44229 और सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी अकबर राम कोर्राम को 23371 वोट मिले हैं।

इस जीत के साथ ही सावित्री मंडावी ने खैरागढ़ उपचुनाव का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। खैरागढ़ में कांग्रेस 20176 वोटों के अंतर से जीती थी। इस बार जीत का आंकड़ा 21171 रहा। आज हुई मतगणना में कांग्रेस शुरुआत से ही बढ़त बनाई हुई थी। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में लगातार पांचवें उपचुनाव जीतने में सफलता हासिल की है। इससे पहले कांग्रेस ने चित्रकोट , दंतेवाड़ा , मरवाही, खैरागढ उपचुनाव में जीत हासिल की थी और इसके बाद अब भानुप्रतापपुर में रिकाॅर्ड मतों से जीत हासिल की है। निर्वाचन अधिकारी सुमित अग्रवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी को भानुप्रतापपुर उपचुनाव में जीत का प्रमाण पत्र सौंपा। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम , मंत्री कवासी लखमा समेत अन्य मौजूद रहे। वहीं भानुप्रतापुर उपुचनाव के शुरुआती नतीजों पर सीएम भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया देते हुये कहा है कि नतीजा बता रहा है कि सरकार पर लोगों का भरोसा कायम है। वहां पर मनोज मंडावी के किये हुए काम पर मुहर लगी है।

रिपोर्ट - भुपेन्द्र यादव 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.