शिवरीनारायण नगर में शारदीय नवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियां जोरों पर

मूर्तिकारों द्वारा मनमोहक प्रतिमाएं बनाया गया है जिसे फिनिशिंग टच दिया जा रहा है वहीं अनेकों चौक चौराहा एवं मंच  में मा दुर्गा माता रानी की प्रतिमा विराजित कर विधि विधान से पूजा अर्चना की जाएगी मंदिर देवालय में रंग रोगन के कार्य जारी है नगर के पूजन सामग्री  दुकान में भीड़ दिखाई दे रहा है बाजार गुलजार नजर अा  रहा है गौरतलब है कि पूरे भारतवर्ष में शक्ति स्वरूपा  मां दुर्गा की पूजा अर्चना  विधि विधान की जाती  है

वहीं छत्तीसगढ़ में मा दुर्गा की प्रतिमा विराजमान कर जस गायन वादन का दौर चलता है  पूरा भारत वर्ष मां दुर्गा की आस्था  भक्ति  के साथ आराधना करते है कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते पिछले साल नवरात्रि के पर्व सुना सुना था वहीं इस वर्ष कलेक्टर द्वारा दिशानिर्देश  जारी किया गया है जिसे लेकर काफी चहल-पहल देखा जा रहा है

वहीं वर्ष में 2 नवरात्रि होता है शारदीय नवरात्रि  एवं बसंती नवरात्रि जिसमे माता रानी की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है इस वर्ष यह पावन पर्व 7 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि पर्व आरंभ हो रहा है जिसे लेकर सभी मूर्ति कारों के द्वारा मूर्तियों के कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है मूर्तिकार मनि मोहन पाल,विश्वाश  बंगाली मूर्तिकार द्वारा 11 मूर्ति शिवरीनारायण नगर के लखन कुंभकार अपने दोनों बेटे  बसंत धनेश कुंभकार के साथ कुल 38 मूर्ति  बनाए है  तीज राम केवट ने 1 मूर्ति वहीं कश्यप मूर्तिकार ने 25 प्रतिमा बनाए हैं सभी प्रतिमा बिक चुकी है वहीं नगर की पूजन सामग्री से  संबंधित  दुकानों में काफी भीड़ दिखाई दे रही है  जहा सभी समिति वाले पूजा-पाठ की सामग्री की खरीदारी कर रहे हैं वही नगर के विभिन्न चौक चौराहा में दुर्गा उत्सव को लेकर आकर्षक  मंच पंडाल सजाया जा रहे हैं

जहां माता रानी की प्रतिमा विराजमान किया जाना है शिवरीनारायण नगर के बाबाघाट रंगमंच में , गौरा चौरा निषाद वार्ड में , लंबा दुकान में ,साव घाट में ,डोंगा घाट में, महावीर चौक में, रपटा चौक में, नाथ बाबा वार्ड एवं  चौक में ,रामायण चौक में , जनकपुर में सेठी नगर में दुर्गा के प्रतिमा विराजित किया जाएगा वहीं नगर के मन्दिर देवालय  नगर देवता ठाकुर देव मन्दिर , कुररु पाठ काली मंदिर दुर्गा मंदिर , काली मन्दिर , देवी दाई मन्दिर , अन्नपूर्णा मंदिर मेहराईन दाई मन्दिर  ,सहित अनेकों मंदिर देवालय में प्रबंध समिति द्वारा तैयारी जारी  है।

रिपोर्टर : भुपेन्द्र यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.