पूरी शंकराचार्य का आगामी राष्ट्रोत्कर्ष अभियान यात्रा शुरू हुआ।

रायपुर : ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज का चातुर्मास अभी पुरी पीठ में चल रहा है। चातुर्मास्य समाप्ति के पश्चात पुरी शंकराचार्य राष्ट्रव्यापी राष्ट्रोत्कर्ष अभियान के तहत उत्तरप्रदेश/ राजस्थान/ पंजाब और हरियाणा के प्रवास पर रहेंगे।

इस अभियान के तहत पुरी शंकराचार्य जी 13 सितम्बर से 16 सितम्बर तक शिवगंगा आश्रम झूंसी प्रयाग उत्तरप्रदेश / 17 एवं 18 सितंबर 2022 नागौर राजस्थान / 19 सितंबर से 21 सितंबर जयपुर राजस्थान / 22 सितंबर से 24 सितंबर चंडीगढ़ (पंजाब) / 25 सितंबर से 29 सितंबर 2022 जींद झज्जर / रोहतक / पानीपत - हरियाणा / 30 सितंबर से 11 अक्टूबर 2022 हरिहर आश्रम वृंदावन उत्तरप्रदेश में रहेंगे।महाराजश्री द्वारा संस्थापित संगठन ने कोरोना प्रोटोकॉल ( मास्क / सोशल डिस्टेंसिंग) का पालन करते हुये शंकराचार्य महाभाग के दर्शन श्रवण लाभ लेने की अपील की है। उक्त जानकारी प्रो० (डा०) बी०डी० दीवान ने दी।

 

रिपोर्टर : भुपेन्द्र यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.