कोरोना जैसी महामारी से दिन ब दिन बढ़ रही संक्रमितों की संख्या

टाण्डा / अम्बेडकरनगर: कोरोना जैसी महामारी से दिन ब दिन बढ़ रही संक्रमितों की संख्या से जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने टाण्डा की सड़कों पर उतर कर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराने में जुटे देखे गए जिससे प्रशासनिक व पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। डीएम एसपी ने काँटेन्मेंट जोन का भी निरीक्षण कर कई दिशा निर्देश जारी किया। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी सोमवार की दोपहर में  अचानक औधोगिक बुनकर नगरी टाण्डा के व्यस्तम प्रसिद्ध ज़ुबैर चौराहा पर पहुंचे और दुकानदारों, वाहन चालकों व पैदल आने जाने वालों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने का प्रयास कराते  हुए मास्क चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान डीएम एसपी स्वयं कई लोगों को रोकर जुर्माना करते नज़र आए। जिलाधिकारी श्री सैमुअल पॉल एन व पुलिस कप्तान श्री आलोक प्रियदर्शी दल बल के साथ  पैदल मार्च करते हुए चौक घंटाघर पहुंच कर ज़बरदस्त मास्क चेकिंग अभियान चलाया जिससे  आज पूरे नगर में हड़कंप मचा रहा।

इसी कड़ी में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक  ने टाण्डा नगर के मोहल्लाह सिटकहाँ में कोरोना पॉजिटिव मोहम्मद ईसा के घर पहुंचे और काँटेन्मेंट जोन  का निरीक्षण किया। वहां से दोनो अधिकारियों का काफिला टाण्डा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आसोपुर में पहुंच कर अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा उसके बाद अरखापुर में कोरोना पॉजिटिव शालिनी पटेल पुत्री संग्राम वर्मा के  घर  पहुंचे और काँटेन्मेंट जोन का निरीक्षण किया वहाँ पर गंदगी देख जिलाधिकारी  ने नाराजगी व्यक्त करते हुए काँटेन्मेंट जोन में विशेष साफ सफाई की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने सभी संभ्रान्त व आम नागरिकों से अपील किया करते हुए कहा कि 'दो गज़ दूरी और मास्क है जरूरी' नियम का सख्ती से पालन करें जिससे हम सब मिलकर इस  महामारी से निपट सकें। उक्त मौके पर उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक, क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार, तहसीलदार संतोष कुमार ओझा, नायब तहसीलदार राहुल सिंह, टाण्डा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष अलीगंज  यशवंत यादव सहित प्रशासनिक, पुलिस, नगर पालिका व स्वास्थ विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


रिपोर्टर: संदीप जायसवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.