मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh)में कोरोना संक्रमण (Coronavirus)रफ्तार तेज

भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh)में कोरोना संक्रमण (Coronavirus)तेज रफ्तार से बढ़ रहा है लगातार बड़ी संख्या में संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट सामने आने के बाद कई तरह के प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं लगातार कोरोना प्रोटोकॉल को गंभीरता से पालन कराए जाने के बावजूद संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए अब शिवराज सरकार की तरफ से बड़ा निर्णय लिया गया है वहीं इस मामले में अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गये।

बताते चलें कि मध्यप्रदेश में सभी खेल अधिकारियों को जिलों में खेल गतिविधियों को फिलहाल स्थगित करने के निर्देश जारी किए गए हैं इस मामले में खेल और युवा कल्याण संचालक पवन जैन का कहना है कि संक्रमण को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है वहीं कोरोना प्रोटोकॉल का गंभीरता से पालन किया जाए ताकि संक्रमण से खिलाड़ियों स्टाफ को सुरक्षित रखा जा सके।

बता दें कि शुक्रवार को जिलाधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए खेल संचालक ने जानकारी हासिल की इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगे जब तक कोरोना से गतिविधियां सामान्य नहीं होती तब तक खेल गतिविधियों पर फिलहाल प्रतिबंध लगाया जाता है वहीं अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी खेल अधिकारियों को समय पर वेतन दिया जाए इसका विशेष ध्यान रखें

वहीं संचालकों को निर्देश देते हुए पवन जैन ने कहा कि 45 साल से अधिक के सभी अधिकारियों को वैक्सीनेशन अवश्य कराएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और लोगों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें पवन जैन ने कहा कि हमें कोरोनावायरस को गंभीरता से लेने की जरूरत है प्रदेश में हालात बिगड़ते जा रहे हैं अगर अब कोरोना पर अंकुश नहीं पाया गया तो स्थिति भयानक होगी जिसके लिए बड़ा निर्णय लिया जाना आवश्यक है.

 


 रिपोर्टर : मनोज जाय

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.