लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर छोड़कर अब पूरा यूपी कोरोना कर्फ्यू मुक्त

भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 1 लाख 636 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इसी अवधि में 2427 लोगों की मौत भी हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ये जानकारी सोमवार सुबह दी गई है। भारत में इससे पहले रविवार सुबह के अपडेट के अनुसार करीब 1.20 मामले 24 घंटे में सामने आए थे। ऐसे में नए मामलों में कल के मुकाबले 12 प्रतिशत की कमी आई  है।

देश में 24 घन्टे  में  आए अकड़े 

• पिछले 24 घंटे में आए कुल नए केस-  1,00,636
• पिछले 24 घंटे में कुल ठीक हुए  -  1,74,399
• बीते 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 2427
• देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 2,89,09,975
• देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 2,71,59,180
• देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 3,49,186
• भारत में कोरोना के अब कुल एक्टिव केस- 14,01,609
• कुल वैक्सीनेशन - 23,27,86,482

दिल्ली समेत कई राज्यों में अनलॉक

दिल्ली में करीब 2 महीने से जारी लॉकडाउन की पाबंदियों में आज यानि सोमवार से ढील शुरू हो गई है. आज से दिल्ली के सभी बाजार और मॉल ऑड-ईवन की तर्ज पर खुलने की इजाजत है. सभी सरकारी दफ्तरों को भी आज से खोल दिया गया है. हालांकि, सरकारी दफ्तरों में ग्रुप ए के ही सभी अधिकारी आ सकेंगे. वहीं, बाकी कर्मचारी आधी क्षमता में आएंगे. इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो को भी आज से शुरू कर दिया गया है.

वहीं, महाराष्ट्र में भी आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पूरे प्रदेश में कोरोना के केस के हिसाब से अनलॉक का फाइव लेवल प्लान तैयार किया गया है. जिन जिलों में कोरोना के केस और संक्रमण दर कम है, वहां पहले जैसी छूट दी गई है. इसमें ठाणे समेत 10 जिले शामिल हैं. यहां दुकानें, मॉल, थियेटर, पब्लिक ट्रांसपोर्ट की इजाजत दी गई है. 

कोरोना की दूसरी लहर के बाद उत्तर प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया हफ्तेभर में करीब पूरे प्रदेश तक पहुंच चुकी है. अब प्रदेश में सिर्फ चार जिले ऐसे हैं, जहां रियायत नहीं मिली है. राजधानी लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर और सहारनपुर में अभी कोरोना कर्फ्यू जारी है. इन चारों जिलों में कोरोना के एक्टिव केस फिलहाल 600 से ज्यादा केस दिखने को मिल रहे  हैं.

अगर हम बात करे कोरोना टेस्टिंग और वैक्सीनेशन अपडेट की तो देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 13,90,916 डोज लगाई गईं. जिसके बाद भारत में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 23,27,86,482 पहुंच गया है. वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,87,589 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. 

वही गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस के 848 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद कुल मामले 8,16,234 पहुंच गए जबकि 12 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 9933 हो गई है. एक अधिकारी ने बताया कि 2915 और मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद संक्रमण मुक्त मरीजों की संख्या 7,88,293 पहुंच गई है.

उत्तराखंड में रविवार को 496 नए कोविड मामले मिले और 23 अन्य ने महामारी से दम तोड़ दिया जबकि ब्लैक फंगस से पीडि़त तीन मरीजों की भी मौत हो गई .

देश अभी कोरोना जैसी महामारी से उभर नहीं पाया कि ब्लैंक फंगस भी अपना पाव पसारना शुरू कर दिया है। यह बीमारी कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों को सबसे ज्यादा प्रभावित कर रहा है, फिर भी इससे डरने की आवश्यकता नहीं है। सावधानी व सतर्कता से बचा जा सकता है।ब्लैक फंगस अनियंत्रित शुगर के मरीजों में ज्यादा होने की संभावना है, इसलिए जरूरी है कि मरीज शुगर को नियंत्रित रखें। जो लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, वे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर डाक्टर से परामर्श अवश्य लें। साथ ही अपनी सुरछा अपने हाथ ये बात कभी न भूले ... 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.