यूपी के सभी जिले कोरोना कर्फ्यू से मुक्त

देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. अब नए मामले एक लाख के नीचे आ गए हैं. 63 दिन बाद मामले एक लाख के नीचे पहुंच हैं. यह राहत वाली बात है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 संक्रमण के 86,498 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह पिछले 66 दिनों में सबसे कम दैनिक मामले हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में 2,123 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हुई है. देश में अब तक 3,51,309 मरीजों की घातक वायरस की वजह से जान जा चुकी है. 

देश में आये 24 घंटे के आकड़ो 

24 घंटे में दर्ज नए मामले : 86,498 
भारत में एक्टिव केस : 13,03,702
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज: 1,82,282
पिछले 24 घंटे में  मौतें : 2123
पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन : 33,64,476
अब तक कुल वैक्सीनेशन : 23,61,98,726

कोविड के मोर्चे पर यूपी के आंकड़े राहत भरे हैं। सोमवार को पूरे प्रदेश में महज 727 नए मामले सामने आए। करीब ढाई महीने बाद इतने कम नए केस आए हैं। इससे पहले 24 मार्च को 800 से कम नए केस थे। प्रदेश में अब लखनऊ, मेरठ व गोरखपुर को छोड़कर बाकी जिलों में ऐक्टिव केस 600 से कम रह गए हैं। लेकिन अब  लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर में 600 से एक्टिव केस थे. अब इन चार जिलों में भी एक्टिव केस 600 से नीचे आ गए हैं यूपी में कोरोना के केस कम हो रहे हैं, लेकिन सरकार अभी भी सतर्क है. जिन जिलों में अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है, वहां शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी है. इसके अलावा शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी है. लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ और सहारनपुर में भी यही नियम लागू रहेगा.

मध्य प्रदेश में मिले 571 नये मामले

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 571 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 7,85,767 हो गयी है. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कारण राज्य में 32 लोगों की मौत हो गयी है.

गुजरात में 24 घंटे में सामने आये 778 नये मामले

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रनण के 778 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,17,012 हो गयी है. जबकि सोमवार को संक्रमण के कारण 11 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 9444 हो गयी है.

मुंबई में मिले कोरोना संक्रमण के 728 नये मामले

मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 728 नये मामले सामने आये हैं. जबकि 980 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कारण मुंबई में 28 लोगों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही यहां मरनेवालों की कुल संख्या 5066 हो गयी है जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 7,12,329 हो गयी है.

केरल में 17 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए केरल में एक बार फिर से लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. जानकारी के मुताबिक केरल में 17 जून तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया है.

कोरोना वायरस के बाद महामारी बनी फंगस अब तक देश के 28 राज्यों में मिल चुकी है। कुछ दिन पहले तक 26 राज्यों में 19 हजार के करीब मामले सामने आए थे लेकिन सोमवार को मंत्री समूह की उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों ने बताया कि 28 राज्यों में अब तक 28 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। डॉ का कहना है ये सबसे ज्यादा सुगर वाले मरीजो को हो रही ...साथ जो मरीज कोरोना से ठीक हुए है ...उनका भी सुगर लेवल हाई हो जाता है इस लिए ब्लैक फंगस उन मरीजो ज्यादा हो रहा है .... तो जी मरीज कोरोना ठीक होकर चुके है साथ ही जिनको सुगर है वो अपना सुगर कंट्रोल करे ...साथ कोरोना की दूसरी लहर सिर्फ कमजोर यानि धीमी हुई है ..तो अभी इसे हल्के में न ले और कोरोना के सभी नियम और प्रोटोकॉल का  पालन करे ... 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.