एक दिन के राहत के बाद फिर बढ़े कोरोना मरीज

भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने जिस तेजी के साथ कहर बरपाना शुरू किया था, अब उसी तेजी के साथ यह कमजोर पड़ती नजर आ रही है। यही वजह है कि पिछले 24 घंटे में 92,596 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 2,219 की संक्रमण से जान चली गई। अच्छी बात यह  रही कि इस दौरान 1 लाख 62 हजार 664 मरीज ठीक हुए हैं।

देश 24 घंटे में आये अकड़े

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले 92,596
कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,90,89,069
24 धन्टे में हुई  नई मौते  2219
अब तक हुई कुल मौतों की संख्या 3,53,528
24 घंटे में  डिस्चार्ज हुए मरीज 1,62,664
कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2,75,04,126
देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 12,31,415

कई राज्यों में केस बहुत तेजी से घट रहे है तो कही कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है . बात करे तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र की तो यहाँ सबसे ज्यादा केस देखने इस वक्त मिल रहे है ...जो काफी चिंता जनक है ....

सबसे पहेल आपको बता दे तमिलनाडु में इस वक्ता क्या हालत है ... तमिलनाडु 24 घंटों में 409 संक्रमितों ने दम तोड़ा, 18,023 नए मामले आए.
केरल की बात करे तो यहाँ मंगलवार को कोविड-19 के 15,567 नए मामले दर्ज किए गए और 20,019 लोग ठीक हुए. इस दौरान 124 लोगों की मौत भी  हो गई.
वही कर्नाटक में अब कुछ कमी देखने को मिल रही है .... कर्नाटक में 24 घंटे में 9808 नए मामले सामने आए और 179 मौतें दर्ज की गईं.
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 7,796 नए मामले, 77 मरीजों की मौत.
बंगाल में कोरोना के 5,427 नए मामले आए सामने, 98 और लोगों की मौत.
असम में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 3948 नए मामले, 43 लोगों की मौत.
पंजाब में कोरोना के 1,273 नए केस और हरियाणा में 635 नए मामले सामने आए.
बिहार में कोरोना वायरस से 34 और मरीजों की मौत. 24 घंटे 711 नए केस मिले.
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 1102 नए मामले, 14 की मौत.
झारखंड में कोरोना वायरस के 358 नए संक्रमित मिले, 6 की मौत.
उत्तराखंड में मिले कोविड-19 के 546 नए मामले, 23 संक्रमितों की मौत.

इन आकड़ो को देख कर साफ  हो गया होगा आपको भी की  तमिलनाडु, केरल और आंध्र इन तिन राज्यों  में कोरोना के केस अब भी अन्य राज्यों के मुकाबले  ज्यादा है ....जो काफी चिंता का विषय है...

वही अगर हम वैक्सीन की बात करे तो अब वैक्सीन के  दाम तय कर दिए गए है जी हाँ वैक्सीनेशन पर नई प्रॉलिसी के ऐलान के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्राइवेट अस्पताल के लिए कोरोना वैक्सीन के दाम तय कर दिए हैं. प्राइवेट अस्पताल में कोविशील्ड वैक्सीन की हर डोज के लिए 780 रुपये और कोवैक्सीन के लिए 1410 रुपये लिए जाएंगे. वहीं रूस की वैक्सीन स्पूतनिक V का दाम प्राइवेट अस्पताल में 1145 रुपये प्रति डोज होगा. वैक्सीन की हर डोज पर 5℅ GST लिया जाएगा. इसके साथ प्राइवेट अस्पताल हर डोज पर 150 रुपये तक सर्विस चार्ज ले सकेंगे.  

वही अब वैक्सीनेशन की तैयारी तेज कर दी गई है .... केंद्र सरकार ने कोरोना के टीकाकरण के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कल 74 करोड़ वैक्सीन की डोज का ऑर्डर दिया गया है. इसमें 25 करोड़ कोविशील्ड और 19 करोड़ कोवाक्सिन शामिल है. इसके अलावा सरकार ने बायोलॉजिकल ई लिमिटेड के टीके की 30 करोड़ खुराक खरीदने का भी आदेश दिया है,  जो सितंबर तक उपलब्ध होगा. सरकार ने कंपनियों को ऑर्डर की 30 फीसदी रकम एडवांस में ही जारी कर दी है.

38 दिनों के बाद पूरा प्रदेश कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हो गया। अब सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक निर्धारित शर्तों के साथ गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं। हालांकि रात्रिकालीन कर्फ्यू व शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बंदी पहले की तरह ही लागू रहेगी।  साथ हमें यहाँ भी समझना होगा कि वायरस अभी  कमजोर हुआ है, खत्म नहीं हुआ। संक्रमण कम हुआ है, पर जरा सी लापरवाही संक्रमण को फिर बढ़ा सकती है। तो आप सभी से निवेदन है की सभी लोग मास्क, सैनिटाइजेशन, साथ ही दो गज की दूरी जैसे कोविड बचाव के व्यवहार को जीवनशैली में शामिल करें और बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें। भीड़ से बचें।


 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.