डेल्टा प्लस वेरियेंट को रोकने के लिया एक फिर लॉकडाउन

भारत में कोरोना के केस घट तो रहे हैं, लेकिन कोरोना का नया डेल्टा प्लस वैरिएंट से खतरा बढ़ता जा रहा है. भारत में अब तक डेल्टा प्लस के 40 नए केस सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र, एमपी, केरल और तमिलनाडु राज्यों में डेल्टा प्लस के नए केस सामने आए हैं. अकेले महाराष्ट्र में ही 21 मरीजों की पहचान हुई है, जबकि मध्य प्रदेश से 5 नए केस मिले हैं.

देश में 24 घंटे में आये अकड़े ....

पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 54,069
कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,00,82,778  
24 घंटे में हुई  नई  मौतों की संख्या 1,321
कुल मौतों की संख्या 3,91,981
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के ठीक हुए मरीज 68,885
ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 2,90,63,740

इन राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले

देश के 6 राज्यों में ही कुल नए मामलों के 80 फीसदी केस सामने आए हैं. ये राज्य हैं केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल. इन राज्यों से पिछले 24 घंटों में 40,421 नए कोरोना मामले सामने आए हैं, जो कि कुल नए मामलों का 80 फीसदी से भी ज्यादा है. बुधवार को केरल में 12,787, महाराष्ट्र में 10,066, तमिलनाडु में 6,596, आंध्र प्रदेश में 4,684, कर्नाटक में 4,436 और पश्चिम बंगाल में 1,852 नए कोरोना केस मिले हैं.

इन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा केस

भारत 5 राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं. महाराष्ट्र में 5,997,587,  केरल में 2,842,247, कर्नाटक में 2,819,465,  तमिलनाडु में 2,443,415 और आंध्र प्रदेश में 1,862,036 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यूपी मॉडल से प्रदेश में संक्रमण की दर में तेजी से गिरावट दर्ज की गयी है. प्रदेश में तेजी से घटते कोरोना संक्रमण के मामले में प्रदेश सरकार द्वारा समय पर लिये गये निर्णय से आज प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4,000 से कम हो गयी है. वर्तमान में 3,910 कोरोना मरीज उपचाराधीन हैं.

डेल्टा प्लस वैरिएंट से एक बार  फिर बढाई चिंता ....

डेल्टा प्लस वैरिएंट से एक बार बढ़ी फिक्र जताई जा रही ... दुनिया में डेल्टा प्लस वैरिएंट से फिक्र बढ़ती जा रही है. अभी तक अमेरिका , ब्रिटेन,  पुर्तगाल,  जापान,  नेपाल,  चीन और रूस समेत 10 देशों में डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

भारत डेल्टा प्लस वैरिएंट 40 केस....

भारत की बात करे तो यह भी 40 केस आ चुके हैं. वैज्ञानिकों को आशंका है कि डेल्टा प्लस वेरियेंट दुनियाभर में लगाई जा रही वैक्सीन के प्रभाव को कम कर सकता है.

बता दें कि मंगलवार शाम स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में डेल्टा प्लस को वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट घोषित किया गया और शाम ढलते-ढलते इसे बदलकर वेरियेंट ऑफ कंसर्न यानी घातक वैरिएंट घोषित कर दिया.

देश में डेल्टा प्लस वेरियेंट से संक्रमित 40 मामलें ....

देश में डेल्टा प्लस वेरियेंट से संक्रमित 40 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. सबसे ज्यादा 21 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश में 6, केरल और तमिलनाडु में 3-3, कर्नाटक में 2 और आंध्र प्रदेश, पंजाब और जम्मू में 1-1 केस सामने आ चुका है. 'डेल्टा प्लस वैरिएंट पर नियंत्रण पाया जा सकता है'  एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया के मुताबिक अगर डेल्टा प्लस के केस बढ़ रहे हैं तो इसे रोकने के लिए फिर से लॉकडाउन लगाना पड़ेगा. तभी इस पर नियंत्रण किया जा सकता है.

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.