कोरोना के बढ़ते मामलों ने फिर डराया: अक्टूबर तक आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर

देश में लगातार कोरोना के 40 हजार से कम नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। हालांकि, आज एक बार फिर से कोरोना के मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई है। बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के 44 हजार मरीज सामने आए है ... जिसने फिर से चिंता बढ़ा दी है। इन मामलों को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होंगा की .. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर जल्द आ सकती है ..

वहीं मिली जानकारी के मुताबिक केरल ,महाराष्ट्र ,तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश , कर्नाटक इन 5 राज्यों में एक बार फिर कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे है ...

देश में कोरोना के कुल 44,658 नए मामले दर्ज किए गए. जिसमें से सिर्फ केरल में ही 30,077 कोरोना संक्रमित पाए गए. इसके अलावा महाराष्ट्र में 5,108, तमिलनाडु में 1,559, आंध्र प्रदेश में 1,539 और कर्नाटक में 1,213 केस सामने आए हैं.

आइये नजर डालते है देश में आये कोरोना के 24 घंटे के मामलों पर

देश में कोरोना के कुल 44,658 नए मामले दर्ज किए गए

पिछले 24 घंटे में देश में हुई मौते 496

वही सबसे ज्यादा मौते केरल और महाराष्ट्र में हुई .. केरल 162 की कोरोना से हुई मौत  और महाराष्ट्र में 159 लोगों की जान गई है.

वही कोरोना के  कुल मामलों की संख्या 3,26,03,188

कोरोना के कुल सक्रिय मामले: 3,44,899

कोरोना के  कुल रिकवरी संख्या 3,18,21,428

कोरोना  से हुई कुल मौतें: 4,36,861

कुल वैक्सीनेशन: 61,22,08,542

एक बार फिर कोरोना के ये बढ़ते मामले डरने लगे है ...कोरोना की तीसरी लहर के ये बढ़ते मामले सकते दे रहे है ..की जल्द ही पुरे देश को कोरोना की तीसरी लहर से सामना करना पड़ सकता है ... इस लिए आप सभी एक बार सतर्क हो जाइये ... और दो गज की दुरी मास्क है जरुरी .. का प्रयोग अवश्य करे .  

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.