कोरोना अपडेट : 24 घंटे में कोरोना के 42 हजार नए मामले, 380 लोगो की हुई मौत

देश में कोरोना का खतरा अभी भी बना हुआ है। कोरोना के मामले  3 से 4 दिन में लगातार बढ़ोतरी देखी  जा रही है . कोरोना के बढ़ने का मुख्य वजह लोगो की लारवाही है . लोगो ने कोरोना की दूसरी लहर जहाँ केस कम हुए तो सबने सोच लिए कोरोना ख़त्म हो गया ...लेकिन सरकार बार बार चेतवानी दे रही है की अभी कोरोना की तीसरी लहर आनी  बाकि  पर लोग तो परवाह होकर घूम रहे है ...और न ही कोविड  के  किसी भी प्रोटोकॉल का पलना कर रहे जिससे लगतार केस बढ़ रहे ...

आइये नजर डालते है 24  घंटे में आए  कोरोना के नए केस

पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के नए मामले  42909

पिछले 24 घंटों में ठीक हुए लोग 34763
पिछले 24 घंटों में हुई मौते 380
देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 438210
देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 376324
अभी तक कोरोना से कुल 31923405 ठीक हुए लोग

कोरोना के सबसे अधिक मामले दक्षिण भारत में आ रहे हैं। एक तरफ जहां केरल में 29836 नए मामले सामने आए हैं .

इन 5 राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले

केरल में 29836
आंध्र प्रदेश में 1557,
तमिलनाडु में 1538,
कर्नाटक में 1262
महाराष्ट्र में 4666

देश जो कुल नए कोरोना के मामले सामने आए हैं उसमे से तकरीबन 90 फीसदी मामले इन पांच राज्यों से ही आए हैं। जबकि अकेले केरल से 69.53 केस आए हैं।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 131 तो केरल में 75 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है।
देश में कोरोना से रिकवरी दर की बात करें तो यह 97.51 फीसदी है। पिछले चार दिनों से केरल में लगातार 30 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे है .

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.