देश में कोरोना के 24 घंटे में 2 लाख 71 हजारा 190 नए मामले सामने आए, 314 लोगो की हुई मौत

देश में एक तरफ कोरोना का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है ..लेकिन इसी बीच एक उम्मीद की किरण भी जगी है . बेकाबू कोरोनावायरस और उसके नए संक्रामक वेरिएंट ओमीक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच एक बार फिर अच्छी खबर सामने आई है. एक्सपर्ट ने उम्मीद जताई है कि कोरोना महामारी इसी साल यानी 2022 में ही खत्म हो जाएगी. वहीं कोरोना वैक्सीन की नई बूस्टर डोज या वैक्सीन कॉकटेल की कोई जरूरत नहीं दिखती. एम्स के वैक्सीनेशन ट्रायल इंचार्ज और पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट हेड डॉक्टर संजय राय ने न्यूज नेशन पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि तीसरी लहर के बाद भारत में कोरोना पेंडेमिक की जगह एंडेमिक में बदल जाएगा. विश्व में भी यह महामारी धीरे-धीरे खात्मे की ओर होगी. तब संक्रमण भले ही चलता रहेगा, लेकिन मृत्यु दर बेहद कम हो जाएगी....देखा जाए तो ये वाकई बहुत अच्छी बात है लेकिन हमें समझने की जरूरत अभी ये है कि ये सब तब संभव हो पाएगा ...जहां आप देख सकते  है  कोरोना  संक्रमित के मामले लगतरा बढ़ते जा रहे है ।  24 घंटे में कोरोना के  2 लाख 71 हजारा 190 नए मामले सामने आए है ।  वही अगर ठीक हुए मरीजो की बात करे  तो 1 लाख 38 हजार 201 लोग ठीक हुए है , वही 24 घंटे में कोरोना से 314 लोगो की मौत हो गई ।

आइए अब नजर है उन 5 राज्यों में जहां इस वक्त कोरोना के  सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे है  ....

महाराष्ट्र में नए संक्रमितों के आंकड़े में फिर बढ़ोतरी

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 46,205 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 43,389 लोग डिस्चार्ज हुए और 23 लोगों की मौत हुई।

कर्नाटक में बढ़ रही एक्टिव केस की संख्या

कर्नाटक में  32,793 लोग संक्रमित पाए गए, जबकि 4273 लोग ठीक हुए और 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि 38,418 लोगों की मौत हो गई। यहां भी एक्टिव केस की संख्या 1 लाख से ज्यादा हो गई है। अब यहां 1,69,850 मरीजों का इलाज चल रहा है।

तमिलनाडु में पॉजिटिविटी रेट में इजाफा

तमिलनाडु में 24 घंटे के दौरान 23,989 नए मामले सामने आए, जबकि 10,998 मरीज ठीक हुए और 11 लोगों की मौत हुई। जबकि 36,967 लोगों की मौत हो गई। यहां कुल एक्टिव केस 1,31,007 हैं।

दिल्ली में नए केस के मामले में थोड़ी राहत

दिल्ली में 20,718 नए कोरोना केस मिले हैं। राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान 30 लोगों की मौत हो गईं है। हालांकि 19,554 मरीज ठीक हो गए हैं। राजधानी में अब कुल एक्टिव केस 93,407 हो गए हैं। अब तक राजधानी में 25,335 लोगों की मौत हो चुकी है।

पश्चिम बंगाल में नए संक्रमितों की संख्या में गिरावट

पश्चिम बंगाल में 19,064 नए केस मिले हैं। बंगाल में इस दौरान 9132 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 39 लोगों की मौत हो गई है। , राज्य में कोरोना से अब तक कुल 20,052 लोगों की मौत हो चुकी है। बंगाल में अब कुल एक्टिव केस 1 लाख 55 हजार 376 हैं।

उत्तर प्रदेश

यहां शनिवार को 15,743 लोग संक्रमित पाए गए। राज्य में 5031 लोग ठीक हुए और 4 मौत दर्ज की गई। अब तक राज्य में 18.16 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 16.98 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 22,953 लोगों की मौत हो गई। राज्य में 95,148 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.