24 घंटों में कोरोना के 37 हजार 154 नए मामले सामने आए


कोरोना की दूसरी लहर बेशक कमजोर पड़ने लगी है, संक्रमण की रफ्तार भी काम हुई है और कोरोना की वजह से होने वाली मौतों में भी कुछ कमी है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37 हजार 154 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, पिछले दिन 450899 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. देश में रिकवरी रेट बढ़कर अब 97.22 फीसदी हो गया है.

 

 

देश में कई दिनों बाद कोरोना वायरस के नए मामले 40 हजार से कम दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37 हजार 154 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, पिछले दिन 39 हजार 649 लोग डिस्चार्ज हुए हैं, जिसके बाद देश में रिकवरी रेट बढ़कर अब 97.22 फीसदी हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले दिन कोरोना से 724 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद अबतक कोरोना से 4 लाख 8 हजार 764 लोगों की मौत हो चुकी है. जानिए ताजा आंकड़े.

कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति-


•    कुल कोरोना केस- तीन करोड़ 8 लाख 74 हजार 376
•    कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 14 हजार 713
•    कुल एक्टिव केस- 4 लाख 50 हजार 899
•    कुल मौत- 4 लाख 8 हजार 764
•    कुल टीकाकरण- 37 करोड़ 73 लाख 52 हजार 501 से ज्यादा.
•    अबतक कुल 43 करोड़ 23 लाख 17 हजार सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं

 

राजधानी दिल्ली

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Covid-19 Update) में भी लगातार राहत मिल रही है. पिछले 24 घंटों में  दिल्ली में 53 नए मामले सामने आए हैं, जोकि इस साल कम मालूम हो कि अप्रैल-मई में आई कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित रहने वाले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दिल्ली भी शामिल थी.  

मुंबई में कोरोना के क्या हाल?

मुंबई में कोरोना वायरस के नए मामलों की बात करें तो 555 नए केस सामने आए हैं. इसके अलावा, पिछले 24 घंटों में रिकवरी 666 लोगों की हुई है. हालांकि, इस दौरान 15 लोगों की कोरोना महामारी के चलते जान भी चली गई. मुंबई और महाराष्ट्र एक समय कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित रहे .

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.