विधि व्यवस्था को लेकर प्रमंडल स्तर पर हुई बैठक।

विधि व्यवस्था को लेकर प्रमंडल स्तर पर हुई बैठक। बिहार दरभंगा, 01 मार्च, 2021 :- आयुक्त दरभंगा, प्रमंडल दरभंगा श्री राधे श्याम साह की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय के सभागार में विधि व्यवस्था की तैयारी को लेकर प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में 65 वर्ष से ऊपर के 58 संविदा कर्मियों के एक वर्ष की कार्य अवधि विस्तार की सूची विचार हेतु रखा गया। इनमें दरभंगा के 15 एवं समस्तीपुर के 43 कर्मी शामिल हैं। प्रमंडल स्तरीय चयन समिति द्वारा इस पर सहमति प्रदान की गयी। बैठक में बिरौल के अफजला डुमरी को बस पड़ाव के रूप में अधिसूचित करने का प्रस्ताव रखा गया तथा मधुबनी के बेहट बस पड़ाव की जमाबंदी राशि निर्धारण हेतु प्रस्ताव रखा गया। बेहट बस पड़ाव का पूर्व में जमाबंदी राशि 22.99 लाख रुपये था, जिसमें 15 प्रतिशत बढ़ोतरी कर 26.45 लाख रुपये कर दिया गया है। बैठक में आयुक्त के सचिव द्वारा बताया गया कि प्रत्येक 3 वर्ष पर जमाबंदी राशि में 15 प्रतिशत बढ़ोतरी करनी होती है। आयुक्त महोदय ने आगामी होली एवं शब-ए-बरात त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिला, अनुमंडल, थाना एवं ओपी स्थर पर शांति समिति की बैठक कर लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थलों पर मोहल्ला स्तर पर शांति समिति की बैठक करा ली जाए। उन्होंने उपस्थित पुलिस अधीक्षक को संवेदनशील स्थानों एवं कब्रगाहों के समीप पुलिस की प्रतिनियुक्ति करा लेने के निर्देश दिए। बैठक में शराब वीनिष्टीकरण एवं सभी थानों सीसीटीवी के अधिष्ठापन की भी समीक्षा की गई पुलिस अधीक्षक मधुबनी डॉ. सत्य प्रकाश ने कहा कि मधुबनी के सभी थानों में सीसीटीवी का अधिष्ठापन कर दिया गया है। पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, समस्तीपुर सह प्रभारी पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर ने बताया कि समस्तीपुर के 21 थानों में सीसीटीवी लग गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक श्री बाबूराम ने बताया कि सीसीटीवी एवं उसके उपकरण तथा फुटेज का अनुसरण जिला स्तर पर किया जाता है। इसका अनुश्रवण राज्य स्तरीय निगरानी समिति द्वारा भी किया जाता है। आयुक्त महोदय ने शराबबंदी अभियान के अंतर्गत जप्त वाहनों की नीलामी ससमय करवाने के निर्देश दिए। नीलाम पत्र वाद की भी समीक्षा की गयी। होली एवं शब-ए-बारात त्योहार के मद्देनजर अपराधिक प्रकृति के लोगों पर धारा-107 के तहत कार्रवाई प्रारंभ कर देने के निर्देश दिए गए। इसके लिए वैसे लोगों को चिन्हित करना प्रारंभ कर देने का निर्देश दिया गया। साथ ही सीसीए की धारा-12 एवं 3 के तहत गंभीर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को क्षेत्र बदर की कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए। आयुक्त के सचिव श्री दुर्गानंद झा ने कहा कि जिन बस स्टैंडों की बंदोबस्ती कराने की आवश्यकता है, वहां के जिलाधिकारी प्रस्ताव उपलब्ध करा दें। आयुक्त महोदय ने बस स्टैंडों पर प्रकाश एवं सीसीटीवी की व्यवस्था कराने के निर्देश सभी जिलाधिकारी को दिए। बैठक में समस्तीपुर के जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर, दरभंगा के प्रभारी जिलाधिकारी श्री तनय सुल्तानिया, दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री बाबूराम, मधुबनी के पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्य प्रकाश, आयुक्त के सचिव श्री दुर्गानंद झा, समस्तीपुर के प्रभारी पुलिस अधीक्षक, उप निदेशक जन संपर्क,दरभंगा प्रमंडल नागेंद्र कुमार गुप्ता उपस्थित थे। रिपोर्टर- राहुल कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.