बिहार दरभंगा- जाले के जोगियारा पंचायत के आवास सहायक की सेवा की गयी समाप्त।

बिहार दरभंगा- जाले के जोगियारा पंचायत के आवास सहायक की सेवा की गयी समाप्त। दरभंगा, 04 मार्च 2021 :- उप विकास आयुक्त,दरभंगा श्री तनय सुल्तानिया ने जाले प्रखंड के जोगियारा पंचायत के ग्रामीण आवास सहायकर विन्द्र नाथ का अनुबंध रद्द करते हुए उसकी सेवा समाप्त (पदमुक्त) कर दिया है। आवास सहायक की सेवा समाप्ति आदेश में उन्होंने कहा है कि रविन्द्र नाथ अपने दायित्वों का नियमानुसार निर्वाहन नही कर रहे थे। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) जैसे महत्वपूर्ण योजना के कार्य के प्रति ग्रामीण आवास सहायक रविन्द्र नाथ के उदासीन रहने, लापरवाही बरतने, स्वच्छाचारिता, कर्तव्यहीनता बरतने एवं अपने एकरारनामा का उल्लंघन करने तथा इस गरीब हितैसी योजना को गलत मंशा से बाधित करने संबंधी आरोप सत्य पाये जाने के कारण ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक 445301 दिनांक -28.10.19 की कंडिका -11 में वर्णित प्रावधानों के अनुसार श्री रविन्द्र नाथ, ग्रामीण आवास सहायक, जोगियारा पंचायत प्रखंड - जाले का संविदा/अनुबंध रद्द करते हुए सेवा समाप्त (पदमुक्त) की जाती है । इस आदेश के विरुद्ध अपील जिला पदाधिकारी के समक्ष की जा सकती है। प्रखंड विकास पदाधिकारी, जाले उक्त ग्रामीण आवास सहायक से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत प्रभार दिलायेंगे। श्री नाथ , ग्रामीण आवास सहायक, जोगियारा पंचायत की सभी सरकारी सामग्री तथा अभिलेख का प्रभार नये ग्रामीण आवास सहायक को देना सुनिश्चित करेंगे । यह आदेश तात्कालिक प्रभाव से लागु होगा । रविन्द्र नाथ, ग्रामीण आवास सहायक, जोगियारा पंचायत प्रखंड - जाले के आरोप के संबंध में बताया गया है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी,जाले द्वारा प्राप्त प्रतिवेदनानुसार श्री रविन्द्र नाथ, ग्रामीण आवास सहायक, ग्राम पंचायत राज जोगियारा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17,17-18, 19-20 एवं 2020-21 के लिए जोगियारा पंचायत अन्तर्गत प्राप्त कुल 432 लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत लाभूकों का निबंधन, जीयो टैग लंबित रखने एवं स्वीकृत कुल 411 लाभूकों के विरुद्ध मात्र 340 लाभूकों को प्रथम किस्त भुगतान के विरुद्ध मात्र 117 आवास को पूर्ण कराया गया है, जो प्रथम किस्त के विरूद्ध 34 प्रतिशत आवास पूर्ण किया गया है। ये जाले प्रखंड के सबसे न्यूनतम प्रगति वाले पंचायत के श्रेणी में आते हैं। जोगियारा पंचायत अन्तर्गत 12 माह से बिलंबित कुल 44 आवास को पूर्ण कराने हेतु आवास सहायक द्वारा कोई पहल नहीं की गयी है। विभागीय निर्देश के आलोक में प्रतीक्षा सूची से अयोग्य लाभूकों का रिमांड कार्य हेतु विशेष अभियान के दौरान आवास योजना अन्तर्गत लक्ष्य की प्राप्ति हेतु निदेशों का दृढ़ता से अनुपालन कराया जाना था जबकि प्रतीक्षा सूची में शामिल योग्य लाभूक को लाभ देने एवं अयोग्य लाभूक का रिमांड कार्य के प्रति उदासीनता बरती गयी है। प्रखंड विकास पदाधिकारी, जाले के पत्रांक 797, दिनांक 11.6.2020 एवं 1602, दिनांक 16.12.2020 द्वारा कार्यों के प्रति लापरवाही, स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने, अपने दायित्वों का निर्बहन नही करने एवं अनुशासनहीनता बरतने के कारण श्री नाथ के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए संविदा रद्द करने की अनुशंसा की गयी है। प्रखंड विकास पदाधिकारी, जाले से प्राप्त उक्त पत्र के विरुद्ध अभिकरण कार्यालय के द्वारा पत्रांक 890/ जिग्रा. दिनांक 15.6.20, पत्रांक 1126 / जिग्रा. दिनांक 31.8.20, पत्रांक 02/ जि ग्रा. , दिनांक 01.01.21, पत्रांक 37/ जिग्रा., दिनांक 07 . 01.21, पत्रांक 66/ जिग्रा, दिनांक 11.01.21 से श्री रविन्द्र नाथ, ग्रामीण आवास सहायक,जोगियारा से असंतोषजनक प्रगति एवं अवैध राशि की माँग करने से संबंधित प्रेस विज्ञप्ति के विरुद्ध स्पष्टीकरण की माँग किया गया। जिसपर श्री नाथ द्वारा अबतक कोई स्पष्टीकरण का जवाब नहीं दिया गया। पुनः जिला स्तर पर न्यूनतम प्रगति 25 आवास सहायक को बुलाकर समीक्षा की गयी जिसमें श्री नाथ का प्रदर्शन बिल्कुल खराब रहा है। श्री नाथ से अभिकरण कार्यालय के पत्रांक 37/ जिग्रा, दिनांक 07 . 01.2021 से स्पष्टीकरण पूछा गया जिसका भी जवाब अद्यतन अप्राप्त है। जो उनके स्वेच्छाचारिता , अनुशासनहीनता एवं कार्यों के प्रति उदासीनता एवं कर्तव्यहीनता को दर्शाता है। दिनांक 10.02.21 को जिला पदाधिकारी, दरभंगा एवं उप विकास आयुक्त द्वारा जाले प्रखंड में कैम्प आयोजित कर प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की समीक्षा की गयी। जिसमें सबसे न्यूनतम प्रगति वाले पंचायत, जोगियारा पंचायत जिनके आवास सहायक श्री रविन्द्र नाथ ही पाये गये। विभागीय पत्रांक 349894, दिनांक 04.01.21 से प्रथम किस्त भुगतान प्राप्त लाभूकों के आवास को विशेष अभियान चलाकर दिनांक 31.03.21 तक पूर्ण कराने का निदेश है, के कारण अधोहस्ताक्षरी(उप विकास आयुक्त) द्वारा उनके विरूद्ध कार्रवाई करने एवं उसके स्थान अन्य कर्मी को प्रतिनियुक्त कर कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया । इस प्रकार अधोहस्ताक्षरी द्वारा बार - बार समीक्षा बैठक, भी.सी. के माध्यम से समीक्षा के कम में दिये गये निदेश के बावजूद कार्य की प्रगति असंतोषजनक पाया जाना आवास सहायक की लापरवाही, स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता एवं अपने एकरारनामा का उल्लंघन करने को प्रमाणित करता है। 01.आवास सहायक का दायित्व इंदिरा आवास योजना / प्रधान मंत्री आवास योजना अंतर्गत ग्रामीण आवास सहायक के लिए विभाग द्वारा निम्न प्रकार दायित्व निर्धारित है यथा 1- स्थायी प्रतीक्षा सूची का निर्माण। 02. प्रतीक्षा सूची का समाजिक अंकेक्षण। 0 3. स्थायी प्रतीक्षा सूची से प्रखंड के अभिलेखों से मिलान कर सुपात्र परिवार / लाभूकों का चयन। 04. लक्ष्य के अनुसार लाभूकों के चयन में प्र.वि.पदा. को सहयोग। 05. लाभूकों को चयन की जानकारी सुनिश्चित कराना। 06. लाभूकों की फोटोग्राफी तथा शपथ पत्र में सहयोग। 07. पासबुक वितरण में सहयोग। 08.नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर आवास निर्माण प्रगति का अनुश्रवण। 09. निर्माणाधीन आवासों/पूर्ण आवासों की फोटोग्राफी। 10. समय पर आवास निर्माण नहीं पूरा करने वाले लाभूकों की पहचान। 11.आवास निर्माण पूर्ण कराना। 12.आवासों की पूर्णता का प्रतिवेदन एवं 13.प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा दिये जाने वाले अन्य कार्य। रिपोर्टर - राहुल कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.