बिहार दरभंगा- 05 बीडीओ एवं 25 आवास सहायकों से हुई कारण पृच्छा।

आवास योजना एवं स्वच्छता योजना की प्रगति की हुई समीक्षा। 05 बीडीओ एवं 25 आवास सहायकों से हुई कारण पृच्छा। आवास योजना के लिए 31 मार्च तक का दिया गया लक्ष्य। दरभंगा, 25 मार्च 2021 :- दरभंगा विकास भवन में उप विकास आयुक्त श्री तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की प्रगति की ऑनलाइन समीक्षा सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, आवास पर्यवेक्षक एवं प्रखंड स्वच्छता समन्वयक के साथ प्रखंड वार की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान नीचे से सबसे कम प्रगति वाले प्रखंड हनुमान नगर, सदर प्रखंड, घनश्यामपुर, बेनीपुर एवं गौड़ाबौराम के प्रखंड विकास पदाधिकारी से कारण पृच्छा की गई है। वहीं 25 आवास सहायकों से भी कारण पृच्छा की गई है, जिनमे हायाघाट प्रखंड के सिरिनिया पूर्वी रुस्तमपुर, बेनीपुर प्रखंड के सज्जनपुरा, गणेश बनौल बलनी, हनुमान नगर के परोड़ी, गोदाई पट्टी, नेआम छठीयावा एवं अरैला पंचायत, गौड़ाबौराम के गोरामानसिंह पंचायत, घनश्यामपुर प्रखंड के जयदेव पट्टी, बुधई इनायतपुर, पुनाड़, घनश्यामपुर एवं कोरथु पश्चिमी पंचायत, सदर प्रखंड के सोनकी, नैनाघाट, अतिहर पंचायत, जाले प्रखंड के रतनपुर एवं जोगियारा पंचायत, किरतपुर के खैसा जमालपुर पंचायत, बहादुरपुर के टीकापट्टी पंचायत, बहेड़ी के जोड़जा, गुजौली रमौली, बलिगांव पंचायत, केवटी के छाछा पछाड़ी एवं मनीगाछी के ततुआर पंचायत के आवास सहायक शामिल हैं। प्रत्येक प्रखंड को 31 मार्च तक के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं जो निम्नलिखित हैं:- अलीनगर को 200, बहादुरपुर को 400, बहेड़ी को 450, बेनीपुर को 200, विरौल को 250, सदर प्रखंड को 450, गौड़ाबौराम को 250, घनश्यामपुर को 250, हनुमान नगर को 250, हायाघाट को 300, जाले को 450, केवटी को 450, किरतपुर को 300, कुशेश्वरस्थान को 350, कुशेश्वरस्थान पूर्वी को 250 मनीगाछी को 350, सिंहवाड़ा को 400 एवं तारडीह प्रखंड को 250 आवास पूर्ण कराने के लक्ष्य दिए गए है। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा के दौरान सभी प्रखंड स्वच्छता समन्वयक को 26 मार्च तक सभी लाभुकों के आधार अधिकरण जियोटैगिंग तथा भुगतान कराने का आदेश दिया गया है। रिपोर्टर- राहुल कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.