बिहार दरभंगा- मनरेगा अन्तर्गत 2021-22 में सबसे कम मानव दिवस सृजित करने वाले 45 पंचायतों के पंचायत रोजगार सेवकों से किया गया कारणपृच्छा ।

बिहार दरभंगा- मनरेगा अन्तर्गत 2021-22 में सबसे कम मानव दिवस सृजित करने वाले 45 पंचायतों के पंचायत रोजगार सेवकों से किया गया कारणपृच्छा । दरभंगा, 28 जून 2021 :- उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया द्वारा मनरेगा अन्तर्गत 2021-22 में अब तक एम.आई. एस प्रतिवेदन के अनुसार सबसे कम मानव दिवस सृजित करने वाले 45 पंचायतों के पंचायत रोजगार सेवकों,जिनके पंचायत में प्रतिदिन क्रमशः4 से 47 तक मानव कार्य दिवस सृजित किये गए है, से कारण पृच्छा किया गया हैं, जो निम्न प्रकार है :- *बेनीपुर प्रखण्ड* के गणेश बनौल बलनी, नवादा, हावी भौआर, देवराम अमैठी, बाथो रढ़ियाम, रमौली एवं हरिपुर, *केवटी प्रखण्ड* के दिघियार, माधोपट्टी, लहवार, केवटी, जलवार, बरियौल, बनसारा, नयागाँव पूर्वी, छतवन एवं छाछा पचाढी, *बहादुरपुर प्रखण्ड* के बाजितपुर, बहादुरपुर देकुली, डरहार एवं दिलावरपुर, *तारडीह प्रखण्ड* के बिसहथ बथिया, इजरहट्टा, कुर्सो मछैता, कठरा एवं नदियामी, *बिरौल प्रखण्ड* के परड़ी, सुपौल, सहसराम, बिरौल, सोनपुर पघारी एवं इटवा शिवनगर, *अलीनगर प्रखण्ड* के हरियठ, अधलोआम एवं तुमौल सुहथ लहटा, *दरभंगा प्रखण्ड* के कबीर चक, मुरिया एवं शीशो पश्चिमी, *बहेड़ी प्रखण्ड* के बहेड़ी पूर्वी, समधपुरा, बिठौली एवं भच्छी, *जाले प्रखण्ड* के जिगियारा एवं जाले पश्चिमी के पंचायत रोजगार सेवकों को 07 दिनों के अंदर अपना स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया है। कहा गया है कि क्यों नहीं रोजगार सृजन में विफलता के लिए उनकी सेवा अनुबंध को समाप्त कर दिया जाए। रिपोर्टर- राहुल कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.