दरभंगा में साप्ताहिक ग्रामीण हाट पर बिहार सेवा समिति की ओर से जन जागरूकता हेतु कोविड संदर्भित बाढ़ सूचना एवं परामर्श केंद्र का संचालन किया गया।

पोहद्दी, घनश्यामपुर, दरभंगा में साप्ताहिक ग्रामीण हाट पर बिहार सेवा समिति की ओर से जन जागरूकता हेतु कोविड संदर्भित बाढ़ सूचना एवं परामर्श केंद्र का संचालन किया गया। केंद्र तक आनेवाले सभी को साबुन से हाथ धुलाई की प्रक्रिया का प्रदर्शन करके दिखाया गया, जो लोग इच्छुक थे उनका हाथ धुलवाया गया, जिनके मास्क नहीं थे उनके बीच मास्क वितरित किए गए और उनके साथ बाढ़ पूर्व तैयारी में पारिवारिक किट की तैयारी, करना संक्रमण से बचने के लिए घर से बाहर निकलते ही मास्क लगाने, बार बार साबुन से हाथ धोने और टीका लगवाने के बारे में जानकारी दी गई । इस परामर्श केंद्र से नाव दुर्घटना से बचने के उपायों पर भी जानकारी साझा की गई। प्रखण्ड समन्वयक शोभा कुमारी अपने सहयोगियों के साथ पूरी मुस्तैदी से लोगों के बीच जानकारी साझा कर रही थी। काफी संख्या में लोग भी पहुंच रहे थे और जानकारी ले रहे थे। महिलाए विशेष उत्सुक थी और जानकारी लेने के बाद आपस में बातें करती जा रही थीं "ठीक कहै छेलै किने? लापरवाही केनाई कोनो ठीक बात छै? नपरबाहिये में लोक के अप्टी खेत में परान चैल जाय छै"। (ठीक ही कह रहा है न? लापरवाही करना कोई ठीक बात है? लापरवाही के कारण ही लोगों की जान चली जाती है). वहां टीका लिए हुए लोगों के लिए एक फ्रेम भी रखा गया था जिसमे लोग फोटो भी ले रहे थे। प्रोजेक्ट टीम लीडर श्याम कुमार सिंह ने दूरभाष पर बताया कि कोविड संक्रमण और अन्य सभी आपदाओं से बचने के लिए सुरक्षित व्यवहार अपनाना जरूरी है और इसके लिए लगातार प्रयास करते रहने की आवश्यकता है और हम इस काम में लगे हुए हैं। समुदाय को सुरक्षित व्यवहार के लिए जन शिक्षण का हमारा यह प्रयास लगातार चलता रहता है कभी भूकम्प को लेकर, कभी वज्रपात को लेकर, कभी अगलगी को लेकर जब जो प्रासंगिक होता है। अभी कोविड संक्रमण से बचाव, टीकाकरण और बाढ़ पूर्व तैयारी और प्रत्युत्तर मुख्य विषय हैं। रिपोर्टर - राहुल कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.