बिहार दरभंगा- बिरौल के पंचायत चुनाव के लिए जारी हुआ संयुक्त आदेश।

बिहार दरभंगा- बिरौल के पंचायत चुनाव के लिए जारी हुआ संयुक्त आदेश। दरभंगा, 22 नवम्बर 2021 :- पंचायती राज विभाग, बिहार सरकार द्वारा 24 अगस्त 2021 को जारी अधिसूचना के द्वारा पंचायत आम निर्वाचन, 2021 के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की गई। साथ ही सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार, पटना द्वारा निर्गत पत्र के अनुसार पंचायत आम निर्वाचन, 2021 में पंचायत के चार पद यथा - ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य का निर्वाचन/मतदान ई.वी.एम. द्वारा तथा ग्राम पंचायत सदस्य के दो पद यथा - पंच एवं सरपंच का निर्वाचन मतपत्र/मतपेटिका के माध्यम से किया जा रहा है। घोषित कार्यक्रम के अनुसार राज्य के सभी जिलों में अवस्थित प्रखण्डों के ग्राम पंचायतों के ग्राम पंचायत के सदस्य, ग्राम पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद् सदस्य, पंच एवं सरपंच के निर्वाचन हेतु गठित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 11 (ग्यारह) चरणों में मतदान कराया जा रहा है।  इस कार्यक्रम के तहत दरभंगा जिले के बिरौल प्रखण्ड में दिनांक 24 नवम्बर 2021 को अष्टम चरण में पूर्वाह्न 07ः00 बजे से अपराह्न 05ः00 बजे तक मतदान की तिथि एवं समय निर्धारित है। उक्त के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिलाधिकारी, दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम. व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री बाबूराम द्वारा जिला संयुक्त आदेश निर्गत करते हुए कहा कि पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अन्तर्गत अष्टम चरण में दिनांक 24 नवम्बर 2021 को बिरौल प्रखण्ड में होने वाले मतदान को निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।     उन्होंने कहा है कि निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने हेतु यह आवश्यक है कि चुनाव में लगे सभी कर्मी निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वह्न करें। साथ ही लोगों के मन में अपने कर्तव्य एवं व्यवहार से विश्वास पैदा करें कि चुनाव निष्पक्ष एवं बिना किसी बाह्य दबाव अथवा राजैनिक प्रभाव में उनके द्वारा सम्पन्न किया जा रहा है। साथ ही कोविड-19 से सुरक्षा व बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग/गृह विभाग, बिहार, पटना द्वारा निर्गत गाइडलाइन का अक्षरसः पालन करना भी सुनिश्चित करें।         उल्लेखनीय है कि बिरौल प्रखण्ड अन्तर्गत 184 भवनों में कुल - 332 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं, जिनमें 327 मूल मतदान केन्द्र एवं 05 सहायक मतदान केन्द्र शामिल हैं।        स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में मतदान सम्पन्न कराने के लिए अनुमण्डल पदाधिकारी, बिरौल द्वारा सम्पूर्ण बिरौल अनुमण्डल क्षेत्र, दरभंगा में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लगायी गयी है।    जारी आदेश में कहा गया है कि चुनाव के अवसर पर विभिन्न प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों में आपसी तनाव उत्पन्न हो जाने से मतदान के दिन कभी-कभी विधि-व्यवस्था की समस्य उत्पन्न होने की संभावना रहती है। विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो इस हेतु बिरौल प्रखड को 50 सेक्टर, 06 जोन तथा 02 सुपर जोन में बाँटा गया है। इसके अतिरिक्त कुल - 166 पी.सी.सी.पी. बनाया गया है, जिनमे पुलिस पदाधिकारी/दण्डाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। मतदान के लिए प्रत्येक मतदान दल में एक पीठासीन अधिकारी एवं पाँच मतदान अधिकारी रखे गये हैं तथा कुल - 332 मतदान दलों का गठन किया गया है। इसके अतिरिक्त सुरक्षित पीठासीन एवं मतदान अधिकारी रखे गये हैं। बिरौल प्रखण्ड के लिए जे.के. कॉलेज, बिरौल में मतदान दलों का डिस्पैच केन्द्र बनाया गया है, जहाँ चुनाव में प्रतिनियुक्त कर्मी अपना योगदान देंगे। वहीं मध्य विद्यालय, प्रखण्ड मुख्यालय, बिरौल में पी.सी सी.पी के दण्डाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल (गश्ती दलों) का डिस्पैच केन्द्र बनाया गया है।      संबद्ध मतदान केन्द्रों पर ई.वी.एम., बैलेट पेपर, पेपर सील एवं अन्य विहित मतदान सामग्री पहुँचाने एवं सभी मतदान केन्द्रों एवं उनके आसपास विधि व्यवस्था बनाये रखने तथा मतदान समाप्ति के बाद निर्धारित बज्रगृह में पोल्ड (मत्प्रदत्) ई.वी.एम. एवं मतपेटिकाओं को पहुँचाने हेतु पी.सी.सी.पी. का गठन किया गया है। बिरौल प्रखण्ड के लिए कृषि उत्पादन बाजार समिति, (विघटित), दरभंगा में बज्रगृह बनाया गया है।    बिरौल प्रखण्ड के सभी 25 पंचायतों के कुल - 332 मतदान केंद्रों के लिए 166 पी.सी.सी.पी. की प्रतिनियुक्ति की गयी है।        मतदान तिथि के प्रातः 05ः00 बजे से ही गश्ती दल को अपने निर्धारित मतदान केन्द्र एवं संबंधित क्षेत्र में लगातार गश्ती करते रहने तथा विभिन्न मतदान केन्द्रों के संबंध में अपेक्षित सूचना विहित प्रपत्र में मतदान की समाप्ति तक अंकित करते रहने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही गश्ती दल दण्डाधिकारी को लगातार भ्रमणशील रहकर अपने आंवटित मतदान केन्द्रों पर विशेष निगरानी रखने तथा संबंधित मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान सम्पन्न करवाने का निर्देश दिया गया है।       इसके साथ ही जिला स्तर, अनुमण्डल स्तर एवं प्रखण्ड स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। ये नियंत्रण कक्ष निर्वाचन प्रक्रिया के सफल संचालन हेतु मतदान तिथि के 03 दिन पूर्व से मतगणना समाप्ति की तिथि तक 24 घंटे कार्यरत रहेगा।     जिनके दूरभाष नम्बर एवं नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी का मोबाइल नंबर निम्नलिखित हैं :- *जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या - 06272-240600 तथा प्रभारी पदाधिकारी का मोबाईल नम्बर - 9431005040 है।* *बिरौल अनुमण्डल नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या - 06242-232205 तथा प्रभारी पदाधिकारी का मोबाईल नम्बर - 8918324339 है।* *बिरौल प्रखण्ड का नियंत्रण कक्ष का मोबाईल नम्बर - 9431818555 तथा प्रभारी पदाधिकारी का मोबाईल नम्बर - 9572096310 है।* बिरौल प्रखण्ड स्तर पर नियंत्रण कक्ष के प्रभार में पु. नि. बाल कृष्ण यादव, ओ.एस.डी, वरीय पुलिस अधीक्षक का कार्यालय, दरभंगा मोबाइल नंबर - 9123294345 रहेंगे।  इनके साथ 04 सशस्त्र बल पुलिस केन्द्र से प्रतिनियुक्त रहेंगे।      बिरौल प्रखंड के संपूर्ण पंचायत चुनाव उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बिरौल के वरीय प्रभार में कराया जाएगा। रिपोर्टर - राहुल कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.