हसनपुर प्रखंड के बीस में से दस पंचायत में नवनिर्वाचित मुखिया व वार्ड सदस्य का हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम!

समस्तीपुर - हसनपुर प्रखंड के बीस में से दस पंचायत में नवनिर्वाचित मुखिया व वार्ड सदस्य का शपथ ग्रहण कार्यक्रम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराया गया।जिसमें पंचायत बार शपथ ग्रहण कार्यक्रम के साथही संबंधित पंचायत के उप मुखिया का भी चुनाव कराया गया। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी जयकिशन ने बताया कि पंचायतवार मुखिया व वार्ड सदस्य शपथ ग्रहण के साथ उप मुखिया के चुनाव कराए गए।उन्होंने जानकारी दी कि 28 व 29 दिसम्बर को ग्राम कचहरी सरपंच व पंच का शपथ ग्रहण कार्यक्रम के साथ उपसरपंच का चुनाव भी होगा।उन्होने बताया कि प्रखंड के परिदह,हसनपुर,मरांचीउजागर,सकरपुरा,रामपुर,बड़गांव,शासन,अहिलवार, मौजी,सुरहाब्सन्तपुर पंचायत के मुखिया व वार्डसद्स्य को शपथ ग्रहण कराया गया।बता दें कि परिदह पंचातय से मुखिया किरण देवी,हसनपुर पंचायत से मुखिया गीता देवी,मराची उजागर पंचायत से मुखिया गीता देवी,सकरपुरा पंचायत से मुखिया रामसखा राय,रामपुर पंचायत से मुखिया शंभू प्रसाद राय,बड़गांव पंचायत से मुखिया रणबीर पासवान, शासन पंचायत से मुखिया विजय कुमार सिंह,अहिलवार पंचायत से मुखिया ममता कुमारी,मौजी पंचायत से मुखिया सुजाता देवी,सुरहाबसंतपुर पंचायत से राजेश रंजन सहित नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भाग लिया।बता दें कि सुरहाबसन्तपुर पंचायत के मुखिया राजेश रंजन पुलिस अभिरक्षा में कारागार से शपथ ग्रहण में भाग लेने पहुंचे।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जयकिशन,सीओ आनंद चंद्र झा,एमओ डॉ संजीव कुमार, बीसीओ संजीव कुमार,बीईओ डॉ संगीता मिश्रा,बीएओ पुरुषोत्तम,कृषि समन्वयक प्रह्लाद कुमार,सअनि योगेंद्र सिंह,विजय सिंह, जित्तू प्रसाद यादव, शंभू प्रसाद,शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, दिनेश प्रसाद सिंह, मनोज भारती, गौरी शंकर यादव,आशुतोष कुमार,रवि कुमार, राहुल कुमार आदि मौजूद थे । रिपोर्टर - गौतम कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.