मेडिकल कॉलेज दतिया , किसी भी मामले में "कम" नहीं - डीन डॉ दिनेश उदेनिया*

दतिया :  अभी हाल में केंद्रीय गृहमंत्री  अमित शाह के द्वारा, भोपाल में मेडिकल की हिंदी किताबों का लोकार्पण किया गया । इस दौरान*   एमबीबीएस प्रथम वर्ष की तीन किताबों , एनाटोमी, फिजियोलॉजी एवम बायोकेमिस्ट्री का अनावरण किया गया। इन किताबों को हिंदी* में तैयार करने वाली टोली यानी टीम का नाम मंदार* था। मेडिकल कॉलेज दतिया के फिजियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ विवेक वर्मा, डॉ मुकेश पाण्डेय, और डॉ सत्येंद्र प्रजापति भी इसी* टोली का हिस्सा थे , और उन्होंने फिजियोलॉजी की  किताब के दौनों खंडों, में अपना सहयोग दिया है , जिसका उल्लेख इस किताबों में भी किया गया है।भोपाल में किताबों के अनावरण* के दौरान  देश के गृहमंत्री अमित शाह  के साथ मंदार* की टोली के साथ,लिए गए छायाचित्र मैं डॉ विवेक वर्मा भी नजर आ रहे हैं । इस विशेष अवसर पर अधिष्ठाता डॉ दिनेश उदेनिया ने कहा , मेडिकल कॉलेज दतिया* किसी भी मामले में कम नहीं है , हम हर काम को पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा करने में विश्वास रखते हैं। डॉ विवेक वर्मा ने फिजियोलॉजी की किताबों का हिंदी रूपांतरण और सत्यापन किया जबकि डॉ मुकेश पाण्डेय और सत्येंद्र प्रजापति ने मुख्यतः हिंदी रूपांतरण का कार्य* किया। इन चिकित्सकों के विशेष योगदान और कर्तव्यनिष्ठा के लिए , मेडिकल कॉलेज दतिया के चिकित्सकों ने और स्वयं डॉ दिनेश उदेनिया ने उन्हें बधाइयां प्रेषित की है ।उक्त जानकारी मेडिकल कॉलेज दतिया के जनसंपर्क अधिकारी डॉ हेमंत जैन ने दी* ।

रिपोर्टर : नितिन दांतरे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.