दतिया मेडिकल कॉलेज के वार्षिकोत्सव 'एक्सोन' का रंगारंग समापन

दतिया :    मेडिकल कॉलेज के नौ दिवसीय वार्षिकोत्सव जिसका नाम एक्सोन रखा गया था , संपन्न हो गया। वार्षिकोत्सव के इन नौ दिनो में खेलकूद प्रतियोगिताएं, कल्चरल इवेंट्स ,आर्ट गैलरी और लिटरेरी कार्यक्रम आयोजित किए गए। गौरतलब है कि कॉविड19 के कारण विगत 2 वर्षों से वार्षिकोत्सव आयोजित नही हुए थे परंतु इस बार , डीन डॉ दिनेश उदेनिया ने आगे बढ़कर , यह कार्यक्रम आयोजित करवाए। कार्यक्रम की शुरुआत खेल कूद प्रतियोगिताओं से हुई जिसमें विभिन्न इन - डोर और आउट - डोर, खेलों का आयोजन किया गया। तत्पश्चात छात्र छात्राओं के द्वारा फन फेयर का आयोजन किया गया। जिसमें स्टूडेंट्स के द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए । कल्चरल इवेंट्स का आयोजन भव्य तरीके से हुआ, इस दौरान विभिन्न प्रकार के गायन एवं नृत्य, (सोलो एवम डुएट, और ग्रुप) , ड्रामा इत्यादि का प्रदर्शन किया गया। लिटरेरी सोसायटी के द्वारा , भी कई प्रकार के प्रोग्राम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के अंतिम दिवस, सभी प्रतियोगियों को सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि , डॉ सुकर्ण मिश्रा एवम मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर संजय कुमार थे । इस कार्यक्रम के दौरान एकेडमिक अवार्ड्स ( शैक्षणिक), महाविद्यालय की एवम विभिन्न विभागों की उपलब्धियों का विवरण, कॉलेज मूवी का प्रसारण, बेस्ट ऑफ़ ऑल इवेंट्स और अंत में रात्रि भोज का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान उद्बोधन में मुख्य अतिथि कलेक्टर संजय कुमार ने कहा , कि कोरोना काल में अगर मेडिकल कॉलेज ना होता तो दतिया में , कॉविड को मैनेज करना बहुत मुश्किल पड़ता। इस दौरान कलेक्टर संजय कुमार ने कहा कि पढ़ाई के साथ 2, बच्चों को मस्ती भी करनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि, डॉ सुकर्ण  मिश्र ने अपने कॉलेज लाइफ को याद किया और अपने संस्मरण सबके साथ साझा किए , साथ ही साथ डीन डॉ दिनेश उदेनिया के विगत एक वर्ष के कार्यकाल की तारीफ की और कहा कि मेडिकल कॉलेज दतिया बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है । उक्त जानकारी मेडिकल कॉलेज के जनसंपर्क अधिकारी डॉ हेमंत जैन ने दी।

रिपोर्टर : नितिन दांतरे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.