मन चौपाल अभियान के अंतर्गत मनोरोग विभाग द्वारा जनजागृति का दूसरा पड़ाव आज

दतिया : अधिष्ठाता प्रोफेसर डॉ दिनेश उदैनिया  के दिग्दर्शन में "विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह" 04 से 10 अक्टूबर के उपलक्ष्य में आज दिनांक 06 अक्टूबर 2022 को ग्राम पंचायत भागौर में मानसिक रोग विभाग शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, दतिया द्वारा " मन चौपाल अभियान" के दूसरे चरण में  जनजागृति और प्रचार प्रसार किया गया | जहां विभागाध्यक्ष डॉ कपिल देव आर्य, सीनियर रेजिडेंट डॉ राजेश सिंह, डॉ माखन शाक्य, एवं नर्सिंग  ऑफिसर विनोद यादव और फार्मासिस्ट कार्तिकेय मिश्रा, द्वारा ग्राम पंचायत के सदस्यों एवं ग्रामवासियों को मानसिक समस्याओं से जुड़े मिथक और भ्रांतियों के बारे में अवगत कराया और संपूर्ण निदान के लिए प्रेरित किया ।

ग्राम पंचायत भागौर के लोगों को "मन चौपाल अभियान" में मानसिक समस्याएं जैसे डिप्रेशन, नशे की लत, ए डी एच डी (बच्चों मैं चंचलता एवं ध्यान न देने) घबराहट (एंजाइटी ) सिजोफ्रेनिया, सिर दर्द, मिर्गी, ओ सी डी एवं नींद न आना के बारे में जागरुक किया गया । मन चौपाल अभियान का आम जन मानुष ने भी स्वागत किया एवं सुना और अपनी मानसिक समस्याओं के बारे में चर्चा की । मानसिक स्वास्थ्य के परीक्षण के उपरांत चिन्हित मरीजों को दवाइयां एवं जागरूकता लीफलेट्स का वितरण किया गया ग्रामवासियों मैं वर्तमान सरपंच  ममता भूपेंद्र यादव, पूर्व सरपंच उमेश यादव, पूर्व जनपद अध्यक्ष कोमल यादव, शिरोमन नन्ना एवं पूरन सिंह फ़ौजी उपस्थित रहे । मन चौपाल अभियान को सफल बनाने में दीपक यादव ने महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया ।

रिपोर्टर : नितिन दांतरे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.