मन चौपाल अभियान" के तीसरे चरण का हुआ आयोजन

दतिया : अधिष्ठाता प्रोफेसर डॉ दिनेश उदैनिया  के दिशा निर्देशन में "विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह" 04 से 10 अक्टूबर के उपलक्ष्य में आज  ग्राम पंचायत डगरई में मानसिक रोग विभाग शासकीय चिकित्सामहाविद्यालय, दतिया द्वारा "मन चौपाल अभियान" के तीसरे चरण में मनोरोगो के बारे में जनसंपर्क और प्रचार प्रसार किया गया |

जहां विभागाध्यक्ष डॉ कपिल देव आर्य एवं सहायक प्राध्यापक डॉ. अमृता चौहान ने मानसिक समस्याएं जैसे कि सिरदर्द, मानसिक अवसाद, घबराहट, चिड़चिड़ापन, नींद ना आना और  बच्चों से संबंधित मानसिक बीमारियां जैसे,ए डी एच डी (बच्चों मैं चंचलता एवं  ध्यान न देने ) मंद बुद्धि के बच्चों के बारे में महिलाओं को अवगत कराया |

इसके साथ ही मानसिक रोग विभाग का सीनियर रेजिडेंट डॉ राजेश सिंह, एवं नर्सिंग  ऑफिसर विनोद यादव, ने भी ग्राम पंचायत के सदस्यों एवं ग्रामवासियों को मानसिक समस्याओं से जुड़े मिथक और भ्रांतियों के बारे में अवगत कराया | ग्राम पंचायत डगरई के लोगों  ने "मन चौपाल अभियान" में अपनी मानसिक समस्याओं के बारे में चर्चा की एवं अपने गांव को मानसिक समस्याओं से मुक्त करने हेतु प्रण लिया |

ग्रामवासियों मैं  पूर्व सरपंच  पुरुषोत्तम यादव, वर्तमान सरपंच शैलेंद्र सिंह यादव,  देवेंद्र, लक्ष्मण प्रजापति, भाग्यचंद्र, एवं महिलाओं में लक्ष्मी देवी, रामकली ,माया प्रजापति और मीरा अग्रवाल उपस्थित रही | मन चौपाल अभियान को सफल बनाने में चंचल यादव ने महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया |

 

रिपोर्टर : नितिन दांतरे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.