ग्रामीण मानसिक स्वास्थ्य भी शहरी मानसिक स्वास्थ्य जितना ही महत्वपूर्ण

दतिया : मनोरोग विभाग शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया  माननीय अधिष्ठिता प्रोफेसर डॉ दिनेश उदैनिया  के नेतृत्व मे सामाजिक सोद्देश्यता एव जनमानस के उत्तम मानसिक स्वास्थ्य के लिए कटिबद्ध है ।"विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह" 04 से 10 अक्टूबर के उपलक्ष्य में आज दिनांक 10 अक्टूबर 2022 "विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस" को ग्राम पंचायत छता, दतिया में मानसिक रोग विभाग शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, दतिया द्वारा "मन चौपाल अभियान" का पांचवा पड़ाव में ग्रामसभा कर लोगों को मानसिक समस्याएं जैसे कि सिरदर्द, मानसिक अवसाद(डिप्रेशन), घबराहट, चिड़चिड़ापन, नशे की लत(शराब, गुटका, सिगरेट, नशे की गोलियां) एवं वृद्धावस्था की समस्याएं जैसे याददस्त में कमजोरी,  नींद मैं कमी, मानसिक तनाव के कारण दांत बंद हो जाना, बेहोसी चक्कर आना, डर जैसे अंधेरे कमरे/ बंद जगह/ ऊंचाई मैं दिल की धड़कन का बढ़ जाना के बारे में अवगत कराया |

विभागाध्यक्ष डॉ कपिल देव आर्य, सहायक प्राध्यापक डॉ अमृता चौहान, सीनियर रेजिडेंट डॉ राजेश सिंह, एवं नर्सिंग ऑफिसर विनोद यादव की टीम ने ग्राम पंचायत के सदस्यों एवं ग्रामवासियों को इन  मानसिक समस्याओं से जुड़े अंधविश्वास और भ्रांतियों के बारे में अवगत कराया और साथ ही मानसिक समस्याओं के प्रति जागरूकता के लिए प्रेरित किया |

ग्रामवासियों ने "मन चौपाल अभियान" में अपनी मानसिक समस्याओं के बारे में चर्चा और अपने विचार रखे एवं अपने गांव के लोगो को जागरूक करने की पहल की | ग्रामवासियों मैं सुरेश चंद्र, आशा कार्यकर्ता मीना देवी चौहान, जसवंत चौहान, दिनेश कुमार अहिरवार, विकाश कुमार अहिरवार एवं मीरा देवी उपस्थित रहे | इसके साथ ही राघवेंद्र सिंह चौहान अभियान को सफल बनाने में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान प्रदान किया | 

इसके साथ ही ग्रामवासियों द्वारा "मन चौपाल अभियान" की सराहना करते हुए जागरूकता के कार्यक्रम को आगे भविष्य में भी जारी रखने का अनुरोध किया | डॉ कपिल देव आर्य द्वारा अभियान के अंतर्गत हर ग्राम पंचायत से एक व्यक्ति को "मनसेतु" (मेंटल हेल्थ एक्टिविस्ट) के रूप में चुना जाएगा जो की ग्रामवासियों मैं मानसिक समस्याओं से जुड़ी भ्रांतियों को कम कर समय-समय  पर इलाज लिए के लिए प्रेरित करेगा तथा मानसिक रोगियो व मनोचिकित्सक के बीच सेतु  का कार्य करेगा ।

 

रिपोर्टर : नितिन दांतरे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.