आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी ने मनाया अपना 9वां दीक्षांत समारोह

देहरादून : आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी ने 6 दिसंबर 2025 को अपना 9वां दीक्षांत समारोह धूमधाम से आयोजित किया। यह समारोह विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता, परिश्रम और विद्यार्थियों की उपलब्धियों का उत्सव रहा। समारोह का आयोजन वेदांता हॉल, डीआईटी यूनिवर्सिटी, देहरादून में सुबह 10:30 बजे किया गया।

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि समारोह की शोभा बढ़ाई

श्रीमती रेवती कामथ, प्रसिद्ध उद्यमी, समाजसेवी एवं पर्यावरणविद (मुख्य अतिथि)

डॉ. श्रीधर बाबू अद्दांकी, आईएएस, सचिव – सामाजिक कल्याण, श्रम एवं योजना विभाग, उत्तराखंड सरकार (विशिष्ट अतिथि)

श्रीमती कामथ ने अपने संबोधन में सतत विकास, नेतृत्व और समाज के कल्याण के लिए शिक्षा के उपयोग पर जोर दिया।
डॉ. श्रीधर बाबू अद्दांकी ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में ईमानदारी, नवाचार और लोक-सेवा की भावना बनाए रखने का संदेश दिया।

समारोह की मुख्य झलकियाँ

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक अकादमिक प्रोसेशन से हुई। इसके बाद विश्वविद्यालय ने विशिष्ट अतिथियों को उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया।

माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अनिल सुब्बाराव पायला ने अपने संबोधन में विश्वविद्यालय के उस दृष्टिकोण को पुनः रेखांकित किया जिसके अंतर्गत छात्रों को न केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता बल्कि राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारियों के लिए भी तैयार किया जाता है।

डिग्रियों का वितरण

समारोह में कुल 549 छात्रों को विभिन्न कार्यक्रमों में डिग्रियाँ प्रदान की गईं। प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल हैं:
पीएचडी (प्रबंधन, विधि, होटल मैनेजमेंट), एमबीए, इंटीग्रेटेड बीबीए–एमबीए, एलएलएम, बीबीए, बी.कॉम (ऑनर्स), बीबीए–एलएलबी, बीए–एलएलबी, बीए (मीडिया एवं कम्युनिकेशन डिजाइन), बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट तथा बैचलर ऑफ आर्ट्स।

विशेष सम्मान

फाउंडर चेयरमैन मेडल: राधिका सूरी (इंटीग्रेटेड बीबीए–एमबीए)

प्रेसिडेंट मेडल: वेदांशी ओली (बीए – मीडिया एवं कम्युनिकेशन डिजाइन)

स्वर्ण पदक विजेता

1. ज्योति – एमबीए

2. सृजन बंसिल – एलएलएम

3. समीक्षा जैन – बीबीए.एलएलबी

4. कर्मा कुंसांग – बीएचएम

5. राधिका सूरी – इंटीग्रेटेड बीबीए–एमबीए

6. अनुष्का गुप्ता – बीए.एलएलबी

7. वेदांशी ओली – बीए (मीडिया एवं कम्युनिकेशन डिजाइन)

8. किरण – बीए (ऑनर्स)

9. कनिष्का अग्रवाल – बीबीए

10. स्तुति गुप्ता – बी.कॉम (ऑनर्स)

विश्वविद्यालय का संदेश

9वां दीक्षांत समारोह आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी की शिक्षा, नेतृत्व, नैतिक मूल्यों और नवाचार को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह आयोजन न केवल शैक्षणिक उपलब्धियों का उत्सव है, बल्कि वैश्विक स्तर पर सक्षम और सामाजिक रूप से जागरूक पेशेवर तैयार करने के विश्वविद्यालय के मिशन को भी सुदृढ़ करता है।

रिपोर्टर : प्रवचन सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.