प्रयास सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा स्थापना दिवस मनाया

दिल्ली : प्रयास सोशल वेलफेयर सोसाइटी (रजि.) द्वारा प्रयास वेलफेयर भवन , में  23 वाँ स्थापना दिवस मनाया,इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ  एस० एस० बंसल, MD, DM, DNB, FSCAI, FACC(USA) अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक SSB Heart and Multispeciality Hospital, अध्यक्ष श्री संजय गुप्ता, प्रबंध निदेशक स्काईमैप फार्मास्यूटिकल्स, अति वशिष्ठ श्री संजय गुप्ता, अध्यक्ष R.S.P.L- फरीदाबाद,श्रीमति मीनाक्षी गुप्ता (धर्म पत्नी श्री संजय गुप्ता, प्रबंध निदेशक स्काईमैप फार्मास्यूटिकल्स) का स्वागत किया गया ।

स्वागत गान, नृत्य और देश  भक्ति  गीत, प्रयास के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया | सभी अतिथियों  ने प्रयास द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों को निजी तौर पर प्रयास भवन में देखा और उसकी भूरि भूरि प्रशंसा की ।प्रधान श्री एम एल गुप्ता जी ने शब्दों द्वारा आये हुए अतिथियों का स्वागत किया एवम प्रयास की गतिविधियों के बारे में बताया। जिसमें  उन्होंने  बताया २००० गरीब छात्र छात्राओं को पूर्णतया निशुल्क शिक्षा दे रहे हैं | हरियाणा  सरकार ने आठवीं  कक्षा  तक मान्यता दे रखी  हैं तथा बारहवीं तक मान्यता शीघ्र मिलने की आशा है।

वोकेशनल कोर्स में कम्प्यूटर इलेक्ट्रिकल मोबाइल रिपेयरिंग ब्यूटीशियन और सिलाई का काम निशुल्क सिखाया जा रहा हैं |पुरे  फरीदाबाद और उसके आस पास 16 शिक्षा  के केन्द्र और 25  वोकेशनल कोर्स  के  केन्द्र चल रहे  है प्रयास  की स्पेशल  कोचिंग के सहयोग से JEE में कुछ बच्चे सफल हुए हैं जिनका दाखिला ENENGINERING और मेडिकल में मिला  हैं।

इस अवसर पर स्कूल के छात्रों को ऊनी स्वेटर यूनिफॉर्म जूते मोजे इत्यादि अतिथियों द्वारा वितरित किए गए और सभी अतिथियों ने इस मौके पर प्रयास की गतिविधियों की प्रशंसा की और उसकी प्रगति की कामना की सभी बच्चों को और टीचर को अपनी शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया|प्रयास सोशल वेलफेयर सोसाइटी के कोषाध्यक्ष श्री तनुज चतरथ जी ने अंत मे आये हुए अतिथियों का धन्यवाद किया।
 

रिपोटर : चंद्रकांत सी पूजारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.