उपलब्ध संसाधनो से नियमित रुप से करायी जाती है साफ-सफाई-अधिशासी अधिकारी

अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद देवरिया रोहित सिंह ने बताया है नगर पालिका द्वारा उपलब्ध संसाधनों जे०सी०बी०, ट्रिपर ट्रक, लोडर कैटिल कैचर, पोकलैण्ड, टाटा एस टैम्पो एवं नियमित सफाई कर्मचारी 86, शासन संविदा सफाई कर्मचारी 110, आउटसोर्सिंग 196 श्रमिकों को लगाकर पच्चीसों वाड़ों की सफाई व्यवस्था कराई जाती है तथा वार्ड से निकलने वाले कूड़े को लगभग 52 कूड़ा पड़ाव पर रखवाया जाता है वहाँ से डम्फर, लोडर व जे०सी०बी० से डम्पिंग ग्राउण्ड पर कूड़े का निस्तारण कराया जाता है। इस व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिये 20 अदद टाटा ए०इ०एस० ट्राई साईकिल मय डस्टबिन सहित लिये गये हैं।

सफाई व्यवस्था की देख-रेख हेतु 02 सफाई निरीक्षक, डी०पी०एम०, डी०सी० लगाये गये हैं तथा मेरे द्वारा स्वयं ही देख रेख की जा रही है। कूड़ा निस्तारण हेतु जमीन क्रय कर ली गयी है तथा प्लान्ट लगवाने हेतु डी0पी०आर0 की कार्यवाही प्रगति पर है तथा डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था की कार्यवाही की जा रही है। आशा है संसाधनों के एकत्र होने के बाद सफाई व्यवस्था और सुदृढ हो

संवाददाता : दुर्गेश जायसवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.