Deoriya: पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षणाधीन महिला आरक्षियों को किया सम्बोधित

जनपद देवरिया में सामान्य प्रशिक्षण हेतु पुरूष व महिला आरक्षी प्राप्त हुए थे, जो प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु अन्य जनपदों को चले गये हैं, जनपद देवरिया को 100 रिक्रूट महिला आरक्षी प्रशिक्षण हेतु प्राप्त हुई हैं, जो क्रमशः 68 रिक्रूट महिला आरक्षी जनपद देवरिया से, 13 रिक्रूट महिला आरक्षी जनपद बलिया से, 19 रिक्रूट महिला आरक्षी जनपद बलिया से रिक्रूट महिला आरक्षी प्रशिक्षण हेतु प्राप्त हुई है। आज दिनांक 28.06.2021 को मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र की अध्यक्षता में पुलिस लाईन में सम्मेलन किया गया, जिसके क्रम में सर्वप्रथम वहाॅ उपस्थित समस्त महिला रिक्रूट आरक्षियों से उनका परिचय प्राप्त करते हुए उनकी योग्यता के संबन्ध में जानकारी प्राप्त किया गया। तथा समस्याओं को पूछा गया, किसी के द्वारा कोई समस्या नहीं बताया गया।

तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा बताया गया कि आप एक अनुशासित विभाग में हैं और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। अनुशासन बनाये रखते हुए पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करें, ऐसा कदापि ना सोचें की यह मात्र एक प्रशिक्षण है, आपको आउटडोर तथा इनडोर में जो भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है वह आपके सेवानिवृत्त होने तक आप के साथ रहेगा, आज आप द्वारा फिल्ड में बहाया हुआ पसीना आपको भविष्य में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने में आपको सक्षम बनायेगा। इसके पश्चात उनके पाठ्यक्रम संबन्धित उनसे प्रश्नोत्तर किये एवं ग्राउन्ड में आईटीआई-पीटीआई द्वारा दिये जाने वाले प्रशिक्षण को अच्छे से किये जाने हेतु उचित दिशा निर्देश देते हुए यह भी कहा गया कि पुलिस विभाग में अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण है, प्रत्येक पुलिसकर्मी द्वारा अनुशासन बनाये रखना उसकी विशेष प्राथमिकता है।  इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री राजेश कुमार सोनकर, क्षेत्राधिकारी लाईन/नगर श्री श्रीयश त्रिपाठी, प्रतिसार निरीक्षक श्री प्रकाशचन्द्र पाण्डेय, प्रभारी आरटीसी उ0नि0 श्रीकृष्ण यादव एवं समस्त पुलिस अध्यापक, आईटीआई, पीटीआई उपस्थित रहे।

संवाददाता : दुर्गेश जायसवाल देवरिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.