Deoriya: सदर विकास खंड के ग्राम पंचायत बारीपुर में आयोजित होगा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम

वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम कल 04 जुलाई को विकास खंड सदर अन्तर्गत ग्राम पंचायत बारीपुर में सम्पन्न होगा। इसके सफल क्रियान्वयन हेतु शासन द्वारा विशेष सचिव श्री प्रकाश बिन्दु को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इसके साथ ही जनपद स्तर पर जिला प्रशासन की ओर से सीडीओ तथा वन विभाग से प्रभागीय निदेशक साजिकीय वानिकी नोडल अधिकारी होगें। वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी के कार्यक्रम को लेकर स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक कार्य बिन्दुओं की जिम्मेदारी दी गयी है। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य भी अपनी सहभागिता देगें।

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नोडल अधिकारी के लाईजन अधिकारी होगें। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद देवरिया आयोजन स्थल पर पानी की टंकी एवं मोबाईल शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करायेगें। उपायुक्त श्रम रोजगार टेन्ट आदि की व्यवस्था देखेगें। डीपीआरओ सफाई की व्यवस्था के साथ साथ कार्यक्रम का संचालन भी करेगें। जिला विकास अधिकारी ओवर ऑल प्रभारी एवं जन प्रतिनिधि गणों को आमंत्रित करने का दायित्व निभायेगें। बीडीओ सदर वृक्षारोपण हेतु गड्ढे खुदवाने आदि कार्यो का दायित्व निभायेगें। डीएफओ ट्री गार्ड, नेम प्लेट, पौध आदि की व्यवस्था, रोपित पौध स्थल की जियो टैकिंग  कराकर लाइजन अधिकारी को सूचना उपलब्ध करायेगे।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने कार्य दायित्वों का तत्परतापूर्वक कार्य निर्वहन करते हुए इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाए जाने को कहा।

संवाददाता : दुर्गेश जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.