त्योहारों की खुशियों को नही होने दे फीका, कोविड अनुरूप व्यवहारो को अपनाए और लगवाये वैक्सीन

त्योहारों की खुशियों को नही होने दे फीका, कोविड अनुरूप व्यवहारो को अपनाए और लगवाये वैक्सीन

देवरिया जिले में कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर की संभावना के बीच कोविड अनुरूप व्यवहारो को अपनाने के लिए लगातार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, आगामी त्योहारों में कोविड संक्रमण से सुरक्षा के प्रति विभाग सतर्क है। ऐसे जिले के रुद्रपुर नगर पंचायत के युवा नेता मनमथ त्रिपाठी जी ने यह अपील की है। की त्योहारों को मानते समय कोविड अनुरूप व्यवहारो का अनुपालन करना भी जरूरी है।

त्योहारों की खुशियां फीकी न पड़े इसके लिए परिवार के सभी सदस्यों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना है। मास्क का उपयोग, शारिरिक दूरी का पालन, हाथों की सफाई तथा टीकाकरण जैसे नियमो का पालन करना जरूरी है। दुर्गा पूजा और दीपावली का त्योहार नजदीक है।

ऐसे में बाजारों में भीड़ भाड़ अधिक होती है। घर से निकलते समय मास्क का उपयोग जरूर करें। त्योहार के उत्साह में लोगों को कोविड नियमों को भूलना नही चाहिए। थोड़ी सी लापरवाही भाड़ी पर सकती है।  समाजसेवी होने के नाते मेरा कर्तव्य भी है कि नियमों का पालन करू और एक दूसरे को प्रेरित करू । मैं सभी से अपील करता हूँ की मॉस्क व शारिरिक दूरी के पालन को जीवन का हिस्सा बनाये...


रिपोर्टर:  मोइन खान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.