गलत, भ्रामक सूचना फैलाने वालो पर रखें पैनी नजर, उन पर करें प्रभावी कार्यवाही-डीएम

देवरिया: राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रक्रिया के दौरान एसएमएस/एमएमएस तथा सोशल मीडिया पर पोस्ट किये जाने वाले विभिन प्रकार के कान्टेन्ट जैसे फोटो, वीडियो, आडियो क्लिप अथवा टेस्ट मैसेज पर विशेष निगरानी रखे जाने की आवश्यकता पर बल दिया है। इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) आशुतोष निरंजन ने कहा है कि ऐसे गलत भ्रामक सूचनायें एसएमएस/एमएमएस तथा सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल किये जाने से कानून व्यवस्था प्रभावित होती है।

जिलाधिकारी ने इस परिप्रेक्ष्य में निर्देश दिया है कि ऐसे वायरल होने वाले मैसेजो पर पूरी सर्तकता रखें एवं गलत भ्रामक और सनसनीखेज सूचना फैलाने वाले व्यक्तियों पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही की जाये तथा मीडिया सेल को भी पूर्ण रुप से सक्रिय रखा जाये।

संवाददाता : दुर्गेश जायसवाल

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.