देवरिया: मनरेगा मजदूरों की वेदना को हम तक पहुंचाएं सोशल ऑडिट टीम सदस्य बीडीओ। समवर्ती सोशल ऑडिट से मजबूत होगी मनरेगा

देवरिया: मनरेगा मजदूरों की वेदना को हम तक पहुंचाएं सोशल ऑडिट टीम सदस्य बीडीओ। समवर्ती सोशल ऑडिट से मजबूत होगी मनरेगा । । सोशल ऑडिट टीम का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न।रुद्रपुर देवरिया । समवर्ती सोशल ऑडिट विषयक सोशल ऑडिट टीम सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण विकास खंड के सभागार में संपन्न हुआ ।प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी कुमार कार्तिकेय मिश्रा  ने कहा कि सोशल ऑडिट टीम सदस्य ग्राम में कार्य कर रहे मनरेगा मजदूरों की  वेदना को हम तक पहुंचाएंगे ।जिससे उनके जीवन में बदलाव आए। सोशल ऑडिट में सोशल ऑडिट दो शब्द है जिसमें सामाजिक रूप से ऑडिट का विशेष महत्व है।  समवर्ती सोशल ऑडिट होने से ग्राम पंचायतों में मनरेगा और मजबूत होगी। जिससे श्रमिकों के रोजगार पाने की दिशा में मजबूती आएगी । मनरेगा  मांग आधारित योजना है, इसमें मजदूर कार्य मांगता है ,फिर उनको कार्य उपलब्ध कराया जाता है।

इन कार्यों और मजदूरों का सत्यापन  सोशल ऑडिट टीम द्वारा किया जाएगा ।जिसमें हर बुधवार व शुक्रवार को पूर्व महीने मे  किए हुए कार्यों का सत्यापन सोशल ऑडिट टीम द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर  प्रशिक्षण देते हुए ब्लॉक सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर सरस चंद गुप्त ने कहा की टीम को शालीनता के साथ  गांव में समवर्ती सोशल ऑडिट का कार्य संपादित करना है। मनरेगा मजदूरों को इस वित्तीय वर्ष में 204 मजदूरी मिल रही है।  जिसको मजदूरों को बताया जाना चाहिए। सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर  गौरी बाजार सुनील कुमार सिंह  ने ड्राफ्ट प्रतिवेदन की बारीकियां बताएं। इस अवसर पर  सहायक विकास अधिकारी पंचायत धीरेंद्र सागर, सहायक विकास अधिकारी आईएसबी सुरेश कुमार, टीम सदस्य रामकृपाल मद्धेशिया, कमलेश गुप्ता , सरोज देवी, विद्यावती देवी , रीता देवी ,कमलेश यादव ,  ,वीरेंद्र सिंह, पारसनाथ गुप्त, नंद लाल विश्वकर्मा, ओम प्रकाश, राम कुमार राव, शैलेश कुमार सिंह, प्रभाकर राव आदि उपस्थित रहे।

 

रिपोर्टर : मोइन खान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.