सैनिकों के समस्याओं का हर संभव कराया जाएगा समाधान -जिलाधिकारी

देवरिया : विकास भवन गांधी सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान उन्होने सैनिकों के समस्याओं का हर संभव समाधान कराए जाने हेतु उन्हे आश्वस्त किया।

इस बैठक में शहीद स्मारक की स्थापना, बैठकों में तहसील के अधिकारियों को भी सम्मिलित किए जाने, कैंटीन स्थापना कराए जाने एवं इसीएचएस के लिए जमीन की उपलब्धता कराए जाने सहित सैनिको द्वारा अपने व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्यायें भी रखी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं पर आवश्यक कार्यवाही के साथ ही समुचित रुप से उसका समाधान कराए जाने को कहा।  जिला सैनिक कल्याण परिसर में शहीद स्मारक की स्थापना किए जाने हेतु आगणन, डिजाईन आदि प्रस्तावों के लिए तीन सदस्यी समिति जिसमें भूतपूर्व सैनिक, एएसडीएम अरुण कुमार एवं अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी प्रांतीय खण्ड को सम्मिलित कर गठित किए जाने का निर्देश दिया। यह समिति अगली बैठक में तैयार प्रस्तावों की अपनी प्रस्तुतीकरण देगी।
       जिलाधिकारी ने कहा कि इस समिति का गठन पुनीत मंशा के साथ किया गया है। जिला प्रशासन इसके मंशानुरुप अपने आपको सम्मिलित करते हुए सैनिको के समस्याओं के समाधान के लिए कटिबद्ध रहेगा।  

सेवानिवृत्त कर्नल ए पी पाण्डेय द्वारा सैनिको से जुडी समस्याओं एवं सुविधाओं को विकसित किए जाने की बिन्दुवार एजेन्डा को प्रस्तुत किया गया तथा जिलाधिकारी का स्वागत उनके द्वारा बुके प्रदान कर किया गया। जिला सैनिक कल्याण पुर्नवास अधिकारी अरुण कुमार द्वारा गत बैठक की कार्यवृत्ति के एक-एक बिन्दुओं की पुष्टि करायी गयी।

इस बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुवर पंकज, एएसडीएम/जिला सैनिक कल्याण अधिकारी अरुण कुमार, क्षेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका रोहित सिंह एवं भूतपूर्व सैनिक गण सहित समिति के अन्य सदस्य व जुडे अन्य अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

संवाददाता:  दुर्गेश जायसवाल

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.