मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित दौरे को लेकर देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार और कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह ने सभा स्थल का किया निरीक्षण

देवास :  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दौरा प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के देवास में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर देवास विधायक  गायत्री राजे पवार और कलेक्‍टर  ऋतुराज सिंह ने सभा स्थल का निरीक्षण किया  निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की रूपरेखा, सुरक्षा व्यवस्था, हितलाभ वितरण सहित अन्य संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विस्तृत योजना बनाकर कार्य करने के लिए कहा।  कलेक्‍टर  ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के प्रस्‍तावित कार्यक्रम के संबंध में सभी संबंधित अधिकारी आवश्‍यक तैयारियां समय रहते पूर्ण कर लें और सौंपे गये दायित्वों का जिम्मेदारी के साथ निर्वहन कर समय-सीमा में तैयारियां पूर्ण करें। कलेक्‍टर श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए वे मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में कोई कमी न रखें। निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम स्थल पर आवागमन, बैठक की उचित व्‍यवस्‍था, ट्राफिक व्‍यवस्‍था, पेयजल की उचित व्‍यवस्‍था, वाहनों की पार्किंग व्‍यवस्‍था, सुरक्षा, चिकित्‍सा और अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने के निर्देश दिये।  कलेक्‍टर  ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जी के प्रस्‍तावित कार्यक्रम के संबंध में सभी संबंधित अधिकारी आवश्‍यक तैयारियां समय रहते पूर्ण कर लें और सौंपे गये दायित्वों का जिम्मेदारी के साथ निर्वहन कर समय-सीमा में तैयारियां पूर्ण करें।  इस दौरान सीईओ जिला पंचायत ज्‍योति शर्मा,  डिप्‍टी कलेक्‍टर अभिषेक शर्मा सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

     

रिपोर्टर :  साजिद पठान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.