सदर विधायक ने राजकीय कृषि बीज भण्डार पर कृषकों को वितरित किया उन्नतशील धान का बीज

सदर विधायक ने राजकीय कृषि बीज भण्डार पर कृषकों को वितरित किया उन्नतशील धान का बीज 

 कृषकों से नवीनतम तकनीको को अपनाये जाने की, की अपेक्षा 

 लगभग 60 धान बीज के पैकेट का  निशुल्क किया गया वितरण 
 
 यह धान बीज झुलसा रोग प्रतिरोधी एवं शुगर फ्री है-डीडीएजी कृषि  बीज भण्डार देवरिया में सदरविधायक डा सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी एवं उप कृषि निदेशक डा ए के मिश्र द्वारा किसानो को शुगर फ्री धान का बीज वितरित किया गया। सदर विकास खण्ड में स्थित राजकीय बीज गोदाम से इम्प्रूभ सम्भा मंसूरी धान बीज (झुलसा रोग प्रतिरोधी एवं सुगर फ्री) का कृषको में वितरण किया गया, जिसमे सावित्री राय, अमरजीत यादव, उदय भान, मिथुन कुमार, अमरनाथ, रामदास मिश्रा, राजमती देवी, प्रेमप्रकाश पाण्डेय, रामध्यान उपाध्याय, सुनील सिंह, प्रेम प्रजापति सहित लगभग 60 कृषकों को सदर विधायक एवं उप कृषि निदेशक द्वारा वितरण किया गया।

विकास खंड सदर, रामपुर कारखाना एवं गौरी बाजार के अलग-अलग गांवों में दिया गया। बताया गया कि ग्लाइकेनेक्ट इन्डेक्स कम होने के कारण शुगर के मरीजों के लिये लाभदायक है।सदर विधायक श्री मणि ने कृषकों से अपेक्षा करते हुए कहा कि कृषि के नवीनतम तकनीको का उपयोग करें और उत्पादकता को बढायें, जिससे कि उनकी आर्थिक आय बढ सके और जनपद की निर्धारित उत्पादकता की लक्ष्य की पूर्ति हो सके।

उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि इस धान की प्रजाति सीएसआईआर कोशिकीय एवं जैविक आणविक जीव विज्ञान केन्द्र, हैदराबाद तेलंगाना से मंगाया गया तथा यह भी जानकारी दी गई कि सम्बन्धित प्रजाति धान झुलसा रोग प्रतिरोधी एवं मधुमेह रोग से ग्रसित व्यक्तियों के लिए काफी लाभकारी होगा।  इस अवसर पर संजय तिवारी, अतुल तिवारी, राज मंगल सिंह, अविनाश, अशोक राय आदि सहित कृषक मौजूद रहे।

संवाददाता;  दुर्गेश जायसवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.