15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर किया गया ध्वजारोहण

 धार :     तिरला ब्लॉक की ग्राम पंचायत बोधवाड़ा में  75 वा अमृत महोत्सव के अवसर पर 15 अगस्त को झंडा वंदन किया गया सबसे पहले मां सरस्वती. महात्मा गांधी.बाबा साहब अंबेडकर महापुरुषों की फोटो पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया उसके बाद ग्राम पंचायत बोधवाड़ा के सरपंच कैलाश जी मकवाना.उप सरपंच सुरेन्द्र सिंह राठौर.और ग्राम के सभी पंच गण के द्वारा झंडा वंदन किया गया जिस के बाद ग्राम रायपुरिया में राशन वितरण किया गया. गांव में कोन कोन से कार्य करवाना है सभी पंच और ग्रामीणों ने अपनी अपनी  समस्या सरपंच और उपसरपंच व सचिव बताई गई जिसमे नाली निर्माण कार्य करना. ग्राम रायपुरिया में सामुदायिक भवन निर्माण करना.शांति समशान घाट पर मेन गेट लगवाना.स्कूल की ओर जा रहा मार्ग पर सी.सी.रोड निर्माण कार्य करना. वृक्षारोपण करवाना. सुदूर सड़क निर्माण नर्सरी तक बनवाना.खेत सड़क बनवाना. शिक्षा पर ध्यान देना. स्कूल में बन रहा  मध्यान भोजन को हर सप्ताह जाकर देखना .ग्राम रायपुरिया फाटे पर तोरण गेट बनाना. मोती बाबा मंदिर पर  पानी की टंकी रखना. और मोती बाबा मंदिर के पास शौचालय बनाना.ग्राम रायपुरिया और बोधवाड़ा में स्टेट लाइट लगाना.ग्राम बोधवाड़ा में खरमपुर वाला खेत सड़क बनाना.आदि अनेक कार्य को पांच साल में करवाना है जिससे ग्राम पंचायत को एक विशेष पहचान मिले इस अवसर पर सचिव भारत परिहार .किशोर पटेल. रोज़गार सहायक मनोहर सिंह राठौर. कैलाश मकवाना सरपंच. सुरेंद्र सिंह राठौर उपसरपंच. समंदर सिंह पटेल. प्रहलाद मकवाना.विकाश जाट. धर्मेंद्र पाटीदार.सुनील पंवार. नरेंद्र सिंह राठौर.शेलेंदर सिंह राठौर. जितेंद्र मारू.मुकेश डावर. देवेंद्र सिंह राठौर.धीरू राठौर.संदीप पाटीदार.राधेश्याम सुनेर.सोहन गामड़.सुरेश सोलंकी. भगत सिंह राठौर.प्रदीप जाट.आदि अनेक    ग्रामीण उपस्थित रहे। उक्त जानकारी प्रहलाद मकवाना ने दी.

रिपोर्टर : पंकज शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.