दो दिवसीय वनवासी लीला प्रस्तुति समारोह का आयोजन

धार :     मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन धार के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय वनवासी लीला प्रस्तुति समारोह का आयोजन विकास  खण्ड कार्यालय प्रांगण तिरला में किया गया। इसमे प्रथम दिवस पर सम्मानीय अतिथियों द्वारा मा सरस्वती के चित्र  पर माल्यार्पण कर व द्वीप प्रज्जवलन कर समारोह का शुभारंभ किया गया । माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा के परिपालन में ’श्रीरामकथा में वर्णित वनवासी चरितों पर आधारित भक्तिमती शबरी एवं निषाद्राज गुह्य लीला-नाट्य प्रस्तुति तथा इन लीला नाट्यों की पटकथा आधारित चित्र प्रदर्शनी का संयोजन प्रदेश के  जनजातीय विकासखण्डों में किया जा रहा है। इसी क्रम में आज की लीला प्रस्तुति भक्तिमती शबरी का आयोजन किया गया। इस लीला प्रस्तुति का निर्देशन श्रीमती सविता दाहिया, उमरिया दृवारा किया गया।आज के कार्यक्रम के  मुख्य अतिथी रहे संजय मुकाती जिला मंत्री भाजपा, महेश रावला जिला योजना समिति सदस्य, विरेन्द्र पाटीदार जिला भाजपा कार्यसमिति  सदस्य, सीताराम6 सिंगार जनपद पंचायत अध्यक्ष तिरला , रामकिशन पाटीदार जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधी, आरती पटेल सरपंच ग्रा.पं.तिरला , राजेश जैन पूर्व सांसद प्रतिनिधी, आदि मंचासिन रहे। कार्यक्रम  का संचालन जीवन मकवाना अधीक्षक बालक उत्कृष्ट छात्रावास तिरला दृवारा किया गया। एवं कार्यक्रम  का आभार प्रदर्शन प्रदीप पाटीदार भाजपा नगर अध्यक्ष तिरला दृवारा किया गया।

रिपोर्टर :  पंकज शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.