आदिवासी युवक कैलाश भील के ऊपर टैक्टर चढ़ाकर की गई हत्या

धार :     आदिवासीयों के साथ धार में हो रहे विभिन्न गंभीर शौषण अत्याचारों को लेकर जयस की बैठक हुई संपन्न। सामाजिक कार्यकर्ता विजय चोपड़ा द्वारा बताया गया आगामी 13 नवंबर जयस एवम् समस्त सामाजीक संगठन अनुसूचुचित जाति जनजाति करेंगे कलेक्टर/एसपी कार्यालय पर धार में  दिनों दिन गंभीर अपराधो को लेकर धरना प्रदर्शन आंदोलन किया जाएगा। राजनेतिक संरक्षण में प्रशासन की मिलीभगत मुख्यतः आदिवासी कैलाश भील को राजवर्धन सिंह राजपूत द्वारा जातिगत भेदभाव पूर्ण टैक्टर चढ़ाकर मार दिया आज तक कारवाई नही,आदिवासी भील बहन के साथ तीन दुष्कर्मियों द्वारा बेहरमी से दुष्कर्म किया गया आज तक ना प्रकरण दर्ज,ना कोई कारवाई । वहीं तिरला प्रशासन ने राजनेतिक दबाव में षड्यंत्र पूर्वक लोहारी के 5 आदिवासियों को डेढ़ माह से भी अधिक समय से जैल में बंद कर रखा है। वही प्रशासन की मिली भगत जातिगत भेदभाव को बढ़ावा दिया जा रहा जिसमे पुलिस प्रशासन, एवम् जनप्रतिनिधियों के आडियो वीडियो वॉयरल हुए हैं। इस तरह विभिन्न गंभीर मुद्दो पर आगामी 13 नवम्बर 2022 रविवार को कलेक्टर/एसपी कार्यालय पर जयस एवम् समस्त अनुसूचूचित जाति/जनजाति सामाजिक संगठनों द्वारा धरना प्रर्दशन आंदोलन किया जावेगा।

रिपोर्टर : पंकज शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.