पति धर्मेंद्र संग झूमी ड्रीम गर्ल हेमा , 75 वें बर्थडे पर हेमा ने करी ग्रैंड पार्टी

GAURI VERMA

भारतीय सिनेमा की ड्रीम गर्ल जिन्होंने कल अपने जीवन के 75 साल को पुरा करते हुए अपने जन्मदिन को शानदार तरिके से मनाया . और उनके इस सैलिब्रेशन में कई बड़े सिलेब्स भी शामिल हुए. अपने 75 वें बर्थडे पर हेमा मालिनी ने ग्रैंड पार्टी होस्ट की जहां  उन्होंने पिंक कलर की एम्बेलिश्ड साड़ी पहनी और डायमंड ज्वैलरी के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया . इस दौरान एक्ट्रेस ने पैप्स के लिए जमकर पोज भी दिए.इ, दौरान उनकी दोनो बेटियां और कई बडे सिलेबस शामिल थे . जहां रेखा , रानी मुखर्जी , शिल्पा शेट्टी , सोनू निगम ,रवीना टंडन, माधुरी दिक्षित , विदया बालन,जैकी श्राफ,जया बच्चन ,पद्मिनी कोलाहपुरे  जैसे कई बडे , बड़े अभिनेता और अभिनेत्री ड्रीम गर्ल को सेलिब्रेट करने आये... 


वहीं इन सब के बीच हेमा के हमसफर  धर्मेंद्र भी पार्टी में मौजूद थे .. जहां दोनो को एक साथ बेहद खुश देखा गया . दोनो के इस कपल गोल को फैन्स भी काफी पसंद कर रहे हैं .. तस्वारों को देख कर ये साफ तौर पर कहा जा सकता हैं . कि ड्रीम गर्ल ने अपना ये 75 बर्थडे खूब इंजॉय किया . अपने दोस्त , बेंटियों और पति के साथ हेमा का ये बर्थ डे बेहद खास रहा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.