दुमका : उपायुक्त राजेश्वरी बी के निदेशानुसार आयकर कटौती को लेकर जागरुकता लाने के उदेश्य से समाहरणालय सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

दुमका : उपायुक्त राजेश्वरी बी के निदेशानुसार आयकर कटौती को लेकर जागरुकता लाने के उदेश्य से समाहरणालय सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में आयकर अधिकारी व अन्य अफसरों के द्वारा टीडीएस तथा टीसीएस के नियमों के प्रावधान के बारे में व ई-इनकम टैक्स प्रक्रिया की पूरी विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही बताया गया कि आहरण एवं वितरण अधिकारियों को अपनी टीडीएस की तिमाही विवरणिका समय पर जमा करवाना आवश्यक है ताकि असुविधा से बचा जा सके। यहां प्रमुख रूप से सभी विकास अधिकारियों को टीडीएस कटौती व जमा करवाने में अनियमितता के बाद आरोपित की जाने वाली ब्याज, शास्ति व अभियोजन के प्राविधानों की भी जानकारियां दी गई। कार्यशाला में आयकर अधिकारी के द्वारा बताया गया की अगर किसी व्यक्ति को एक सीमा से अधिक आय हुई है तो उस आय से एक निश्चित रकम काट ली जाती है। टैक्स के रूप में काटी गई इस रकम को ही टीडीएस कहते हैं। टीडीएस और टीसीएस टैक्स वसूल करने के दो तरीके हैं। टीडीएस का मतलब स्रोत पर कटौती है। टीएसएस का मतलब स्रोत पर कर संग्रह होता है इन दोनों मामलों में रिटर्न फाइल करने की जरूरत पड़ती है। इसी क्रम में अन्य कई विषयों के बारे में बताया गया।


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
#टीम पीआरडी (दुमका)

रिपोर्टर: सूभंकर नन्दन 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.