रानीश्वर, मध्य विद्यालय रानीग्राम के करेनटाईन सेंटर में 21 पारा शिक्षकों को ड्यूटी में तैनात

रानीश्वर, मध्य विद्यालय रानीग्राम के करेनटाईन सेंटर में  21 पारा शिक्षकों को ड्यूटी में तैनात किया गया हैं ।प्रतिदिन यहां तीन पाली में छह पारा शिक्षक प्रतिनियुक्त हैं ।एक एक पारा शिक्षक को सप्ताह में दो दिन ड्यूटी दिया गया है ।प्रखंड बिकास पदाधिकारी सह इंसिडेंट कमांडर ज्ञानेन्द्र कुमार ने दस अप्रैल को मध्य विद्यालय रानीग्राम का अधिग्रहण कर कोरेनटाईन सेंटर का प्रभार प्रखंड प्रभारी कृषि पदाधिकारी बिश्बनाथ सिंह को दिया हैं ।साथ ही कनीय अभियंता पवन कुमार, सिकंदर प्रसाद, मनोज टुडू, विशाल गौरव को पर्यबेक्षक प्रतिनियुक्त किया हैं ।वही ग्राम रोजगार सेबक मणिलाल मुर्मू, दलपति अनंत माझी, ग्राम रोजगार सेबक प्रीतम भारती, गोबिन्द माझी, निर्मल साधु, जगबंधु मंडल को यहां प्रतिनियुक्त किया हैं ।

पारा शिक्षक अमल दासगुप्त ,अरबिंद मंडल, अरुण कुमार पाल, आशीष कुमार महातो, भबेश चंद्र साहा, बिश्वजीत चटर्जी, बिश्वजीत घोष, कमल कुमार पाल ,मोहम्मद अरशद राशिद, मोहम्मद नाजीर हुसैन, मेहबूब रहमान ,नयन कुमार साहा, परेश मरांडी, पतित पावन राउत, राम चन्द्र सोरेन, संतोष कुमार गोराई शेख हबीब, सुब्रत कुमार मंडल, सुकुमार राउत ,तपन कुमार गोराई एबं नाजीर हुसैन को प्रतिनियुक्त किया गया हैं। यहां कोरेटाईन सेंटर में एक भी सरकारी शिक्षक को ड्यूटी में तैनात नहीं किया हैं।जिसको लेकर यहां पारा शिक्षकों में रोष हैं ।कई पारा शिक्षक ने बताया हैं कि सरकारी शिक्षक का आपात ड्यूटी के लिये सरकार से बीमा की प्राबधन हैं।साथ ही ड्यूटी में कुछ भी होने पर मुआवजा भुगतान का प्राबधन हैं ।पर पारा शिक्षकों का आपात ड्यूटी में मौत हो जाने पर सरकार से उसके परिजनों को कोई मदद नहीं मिलेगा ।नाम नहीं छापने के शर्त पर यहां का कई पारा शिक्षक ने बताया हैं कि बीईईओ राजीव रंजन को अंधेरे में रख कर कई बीआरसी कर्मियों ने पारा शिक्षकों को ड्यूटी में तैनात करा कर शिक्षकों को ड्यूटी से दूर रखा हैं ।शिक्षकों को ड्यूटी से अलग रखने को लेकर यहां तरह तरह की चर्चा का बाजार गर्म हैं ।

रिपोर्टर : गियासुद्दीन अंसारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.