विधानसभा के विधायक सह झारखंड युवा मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत सोरेन ने सिधो - कान्हू के आदमकद में माल्यार्पण कर संथाल बिद्रोह के इतिहास को लेकर शौध करने पर बल दिया

दुमका , 166 वी हूल दिवस के अवसर पर दुमका विधानसभा के विधायक सह झारखंड युवा मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष बसंत सोरेन ने सिधो - कान्हू के आदमकद में माल्यार्पण कर संथाल बिद्रोह के इतिहास को लेकर शौध करने पर बल दिया हैं ।सूबे के एक भाषाई संगठन ने श्री सोरेन के इस पहल की सराहना किया हैं ।बांग्ला भाषा व संस्कृति रक्षा समिति, झारखंड की ओर से बिगत दो दशक से संथाल बिद्रोह के इतिहास को लेकर शौध कराने, उन महान योद्धा के आदमकद में एक रूपता लाने के साथ बिद्रोह से जुड़ा दस्ताबेज को कोलकाता के रेकर्ड रूम एवं आर्काइव से संग्रह कराने की राज्य सरकार से मांग किया हैं ।

साथ ही उपराजधानी दुमका में संथाल बिद्रोह के यादों से जुड़ा शहीद मीनार का निर्माण कराकर शहीदों का नाम अंकित कराने की मांग किया हैं । समिति के प्रदेश सचिव गौतम चटर्जी ने बताया हैं कि जेएमएम दल की स्थापना बर्ष 1980 में हुई हैं ।उस दल के गठन के चार दशक के बाद बिलंब से ही सही दल के युवा मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह विधायक श्री सोरेन ने के अच्छी पहल का शुरुआत किया हैं ।समिति उनके इस पहल को पूर्ण समर्थन किया हैं ।सिधो - कान्हू के बंशज मंडल मुर्मू, सामाजिक कार्यकर्ता सच्चिदानंद सोरेन, संथाली भाषा के स्कलर कालिदास मुर्मू ने इसबार हूल दिवस की थीम में शौध कराने की मांग किया हैं ।

रिपोर्टर : गियासुद्दीन अंसारी

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.