चावल घोटाला का आरोपी गोदाम प्रभारी जनसेवक निलंबित

मिड डे मील में करीब 52 लाख का चावल घोटाला का आरोपी दुमका सदर प्रखंड के एमडीएम गोदाम प्रभारी सह जनसेवक रामजीवन तुरी निलंबित कर दिया गया है। शनिवार को डीडीसी डा. संजय सिंह ने आरोपी जन सेवक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए निलंबन अवधि में उसका मुख्यालय जरमुंडी कर दिया है। दुमका के बीडीओ राजेश सिन्हा की अनुशंसा पर यह कार्रवाई की गई है। 7 जुलाई को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रामसुंदर भगत ने नगर थाने में उसके खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था। उसके विरुद्ध विभागीय जांच भी चलेगी।

बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा को मिले एक एक गुमनाम पत्र में घोटाला की शिकायत मिली थी। बीडीओ ने स्थानीय विधायक बसंत सोरेन व तत्कालीन उपायुक्त से निर्देश प्राप्त जांच शुरू की। जांच में पता चला कि रामजीवन ने परिवहन अभिकर्ता मनोज गुप्ता के साथ मिलकर 2630.46 क्विंटल का घोटाला किया है। घोटाला किए गए चावल का वर्तमान बाजार मूल्य 52 लाख रुपये आंकी गई है।

रिपोर्टर : गियासुद्दीन  अंसारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.