रानीश्वर , पथ निर्माण प्रमंडल दुमका के अधीन रानीश्वर प्रशाखा के पताबाढ़ी - मसानजोड़ ,रानिबहाल से महेशखाला ,रानिबहाल से दलाही

रानीश्वर , पथ निर्माण प्रमंडल दुमका के अधीन रानीश्वर प्रशाखा के पताबाढ़ी - मसानजोड़ ,रानिबहाल से महेशखाला ,रानिबहाल से  दलाही , बागनल से पाटजोड़ पथ की रखरखाव राम भरोसे जारी हैं ।इस प्रशाखा में पदस्थापित कनीय अभियंता दीपक टुडू मुख्यालय में नही रहता हैं ।दीपक गृह प्रखंड रानीश्वर के हरिपुर पंचयात के पुतका गांव के स्थायी निवासी हैं ।वह दस साल से यहां पदस्थापित हैं । मनोज मरांडी ,भबेश हांसदा एवं अन्य ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के एक आबेदन देकर कनीय अभियंता दीपक के बिरुद्ध पथ की रखरखाव के नाम पर जमकर लूट करने का आरोप लगाया हैं ।ग्रामीणों ने लिखा हैं कि दीपक ने पताबाड़ी मसानजोड़ पथ के ब्यूटी फिकेशन ,एवं कालीकरण का कार्य मे मनमानी किया हैं ।

इंदरवनी ,धाजापाड़ा ,बागनल, चिताडीह के पास कराया गया कालीकरण कार्य की जांच कराने से की गयी मनमानी कार्य उजागर होगी । रानिबहाल महेशखाला पथ के बिलकी एवं झुमरीकान्दर के हाई लेबल पुल के पास पथ की मरम्मती का कार्य की जांच कराने की मांग किया हैं ।साथ ही रानिबहाल दलाही पथ के मयूराक्षी नदी के रानिबहाल पुल के गार्ड वाल के निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग किया हैं ।आरोप हैं कि पुराना गार्ड वाल का रंग रोगन कर नये गार्ड वाल का राशि का निकासी कर लोक राशि की बंदरबांट कर लिया हैं ।

रिपोर्टर : गियासुद्दीन अंसारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.