मनरेगा कार्य में रोजगार की गारंटी हो ना हो लेकिन भष्ट्राचार की पूरी गारंटी

पुराने तलाबो को दिखाकर कर बिचौलिया ने 3 लाख से अधिक कर लिया निकासी , मनरेगा कर्मियों के साठगांठ से ।

रानीश्वर / दुमका : मह्त्मा गाँधी रोजगार योजना यानी मनरेगा , यह केंद्र सरकार की मह्त्वपूर्ण योजना है । रानीश्वर इलाक़े के हरिपुर पंचायत में भष्ट्राचार की भेंट चढ़ गए हैं । हरिपूर गाँव के ग्रामीणो ने बताया कि मनरेगा कार्य में रोजगार की गारंटी हो ना हो लेकिन भष्ट्राचार की पूरी गारंटी है । दरअसल मनरेगा में चोक्ने वाला मामला हरिपुर पंचायत के हरिपुर गाँव के प्रकाश घोष के जमीन पर तलाब निर्माण जो की पुराने तलाब को दिखाकर तीन लाख तीन हज़ार बाईस रुपये निकासी कर लिये गये हैं । बता दें कि ग्रामीणों से मिले जानकारी के अनुसार गेन्जर प्रचा नक़्शा में उल्लेख है कि प्रकाश घोष के जमिन का दाग नम्बर 1539 जमाब्ंदी नम्बर 3 मौजा हरिपुर पंचायत के कई डोभा , तलाबो में किये गये या किये जा रहे । कई योजनाओं में काम की जगहों में सिर्फ़ खानापुर्ती ही कर पेसा निकासी की जा रही है । ग्रामीणों से मिले जानकारी के अनुसार वही पार्वती माल के जमीन पर डोभा निर्माण की स्व्कुति मिली थी । लेकिन बता दें कि पार्वती माल के जमीन पर देखकर पता चल रहा है कि बहुती पूराना गड्डा था उसिको दिखाकर पेसा निकासी कर लिये गये हैं । इन तलाब , डोभा के मेड़  पर दशकों के पुराने बास झुंड , ताल का पेड़-पौधे , लगा हूआ है । मनरेगा से जुड़े कर्मचारि हरिपुर पंचायत के पंचायत सचिव गौरब कुमार , रोजगार सेवक रासिद ईमाम , कनिया अभियंता पवन कुमार इन सभी दंबग बिचौलिया के साथ मिलकर सरकारी राशि को बंदरबाट कर रहे हैं । केंद्र सरकार के नियमों को ताक में रखकर कार्य कर रहे हैं यहां मनरेगा कर्मियों ने हरिपुर पंचायत में खुलेआम भष्ट्राचार हो रहा है । सरकार के नजर में सिर्फ़ खानापुर्ती ही हो रहा है । यह उच्चस्तरीय जांच की बिषय बना हुआ है । दिंन का दिन बिचौलिया का मोनोबल बढ़ रही है ।

रिपोर्टर : गियासुद्दीन अंसारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.