दो दर्जनों से अधिक रिमझिम बारिशों से घर गिरा

रानीश्वर / दुमका : रानीश्वर प्रखंड क्षेत्र के आसनबनी मिशन टोला बल की पिएचसी आसनबनी के पूर्बी दिशा में मिशन टोला में दो दर्जनों से अधीक कच्चे मकानों में रिमझिम बारिश का पानी जमा रह जाने से कई मकान गिर चूका है । कई मकान गिरने की तादाद पर  हैं ।  घर के आगे-पीछे दिशा में पानी की निकासी की कोई जगह नहीं है । जिसके चलते  बारिशों के पानी घर व अगंन से घर के भीतर पानी घुस गया कई मिट्टी के दीवाल करेक हो चूका है । ग्रामीणो को रहने के लिये बहुत ही कठिनाई उठाना पड़ रहा है।

मिशन टोले में जिसमें 25 परिवार में से एक ही परिवार को प्रधान-मंत्री आवास मिला है । बेघर होने वाले परिवारों का नाम कोठिक महतो पिता उज्जवल माह्तो, पुशंत माह्तो पिता बिश्नाथ माह्तो , खुलेश्वर माह्तो पिता गोकुल माह्तो , बिश्यनाथ महतो पिता आरती महतो , सरद माह्तो पिता सुधांशु माह्तो , तपन दास पिता सिव्राय दास , संदीप दास पिता तपन दास , सिवर्ण दास पिता गोकुल दास, हरि माह्तो पिता खोको माह्तो , सुमन माह्तो पिता कालेश्वर माह्तो , सोनू माह्तो पिता माख्नन माह्तो , कुमरिस माह्तॉ पिता माखन माह्तो , सामसुन्दर दास पिता सिव्र्ण दास , रथू महतो सरद महतो , कालु महतो , बिकास महतो , महाबिर महतो , सनत राय आदी इन सभी परिवारों के वालों के साथ आजसू नेता सुधेस सिंह मौके पर पोहूचकर पीड़ित परिवार को अस्वास्न दिया ।

रिपोर्टर : गियासुद्दीन अंसारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.