यात्रियोंसे भरी बस अनियंत्रित होकर 10 फिट गढ़े में गिरी, उप चालक गंभीर, बाल बाल बचे यात्री

इटखोरी(चतरा)। शुक्रवार सुबह चतरा जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चतरा-चौपारण मुख्य सड़क पर भुरकुंडा जंगल के समीप यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 10 फिट के खाई में गिर गई। जिसमे बस का अप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि सभी यात्री बाल बाल बच गए। ज्ञात हो कि भुरकुंडा जंगल में दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह पम्मी बस कोलकाता से चतरा जा रही थी की भुरकुंडा जंगल के पास पलट गई और उपचालक गम्भीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंच कर घायल उप चालक को इटखोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ है, तो कुछ लोगों का कहना है कि बारिश होने के कारण अनियंत्रित हो कर पलट गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस अनियंत्रित होकर सड़क से 10 फिट नीचे गड्ढे में चली गई और यात्रियों की चीख पुकार सुन आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और सभी को बाहर निकला। इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं, कुछ को हल्की फुल्की चोट लगी है।

रिपोर्टर : लक्क़ी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.