मिट्टी मोराम सह पुलिया निर्माण को लेकर दो बिचौलिया के लड़ाई में तीसरा बिचौलिया ने कार्य को किया शुरु ।

दुमका:   महत्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के यानी मनरेगा, यह केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है । दुमका ज़िले के रानीश्वर प्रखंड क्षेत्र के एक मामल प्रकाश में आया है,रंगालिया पंचायत के टालीपाड़ा से झिझिड़घुटु टोला तक मिट्टी मोराम सह पुलिया निर्माण पथ का कार्य को लेकर दो बिचौलिया के बिच लड़ाई शूरू हो गया है लेकिन तीसरा बिचौलिया ने कार्य को शूरू कर दिया है । जानकारी के अनुसार दो लोगों के द्वारा उक्त मिट्टी मोराम सह पुलिया निर्माण कार्य की स्वीकुति प्रखंड स्तर से कराने की दबा कर रही है । इधर तीसरा बिचौलिया के द्वारा पथ का कार्य शुरू कर दिया गया है ।

मनरेगा, केन्द्र सरकार की नियम के अनुसार रोजगार सेवक के नाम से एकरारनामा किया जाता है । ये बताते चलें कि इसी पंचायत के मसानपाड़ा के कच्ची सड़क जर्जर में तब्दील हो चुका है , मसानपाड़ा गाँव के गर्भवती महिलाओं को बारिश के मौसम में खेटया करके लाना पड़ता है । इस कच्ची सड़क के लिये मसानपाड़ा के ग्रामीणो ने प्रखंड बिकास पदाधिकारी को लिखित अबेद्न भी देने के बावजूद भी स्वीकुति नहीं मिली है । ये भी बताते चलें कि पाचपहाड़ी गाँव  से बावनडिह प्राथमिक विद्यालय जाने की कच्ची रास्ता जर्जर में तब्दील हो गया है । उक्त गाँव में मसानपाड़ा में करीब 100 परिवार के लोग जो की अनुसूचित जनजाति के लोग गरिब खेत्यार मौजदूर बसवास करते हैं । ग्रामीणों का कहना है कि ऊपोयोगी कच्ची सड़क का निर्माण कराने के बदले अनुऊपोयोगी कच्ची पथ को बिचौलिया और मनरेगा से  सभी जुड़े पदाधिकारियों के साठगांठ से ये कार्य स्वीकुति हो जाता है । जो की हम ग्रामीणों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है ।


रिपोर्टर : गियासूद्दीन अंसारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.