आपका अधिकार , आपकी सरकार - आपके द्वार कार्यक्रम पंचायत सिमानीजोड़ में आयोजित।

दुमका : शिकारीपाड़ा- आपका अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज मंगलवार को शिकारीपाड़ा प्रखंड के  सिमानी जोड़ में शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में मुख्य रूप से  अंचलाधिकारी राजू कमल तथा प्रखंड के कर्मी मौजूद थे ।  सभी विभागों ने अपना अपना स्टॉल लगाया गया था जहां आम ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी जा रही थी तथा उनसे आवेदन लिया जा रहा था। साथ ही साथ श्रम कार्ड का भी रजिस्ट्रेशन किया जा रहा था । वहीं स्वास्थ्य विभाग के स्टाल में ऑन स्पॉट वैक्सीनेशन किया जा रहा था।  

अंचलाधिकारी शिकारीपाड़ा राजू कमल ने अपने संबोधन में ग्रामीणों को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ लेने को प्रोत्साहित किया एवं कर्मियों को हिदायत दी कि लोगों को योजनाओं से संबंधित सभी जानकारी मुहैया कराए। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को कहा कि इस शिविर के माध्यम से आज जिन्होंने पेंशन एवं जॉब कार्ड और राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया तुरंत उस पर कार्रवाई करते हुए ऐसे लोगों का आवेदन स्वीकृत किया गया। शिविर में आज ही पेंशन के लिए जगतपुर से सोना सोरेन, पार्वती टूडू, मोहलबना के लिली मुर्मू , कोड़ी गढ़ से सोमाय हेमरोम तथा सीमानीजोड़ से माइनों मुर्मू ने आवेदन दिया था जिसकी स्वीकृति अंचलाधिकारी शिकारीपाड़ा ने 10 मिनट में दी ।वही स्नेहलता हसदा पथराकाटा और सुकुरमुनि मरांडी पहाड़ चूआं के राशन कार्ड के आवेदन को भी तुरंत स्वीकृत किया गया।बताते चलें कि झारखंड सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर सरकार के द्वारा ग्रामीणों को सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराने के लिए तथा सेवाओं का लाभ तुरंत दिलाने के लिए यह कार्यक्रम प्रत्येक पंचायत में आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। वहीं आधार सेंटर में लोगो को आधार की सेवा दी जा रही थी। वहीं स्वास्थ्य विभाग के स्टाल में ऑन स्पॉट वैक्सीनेशन की सुविधा दी जा रही थी इस अवसर पर ग्रामीणों ने पीएम आवास तथा पेंशन के लिए अधिक मात्रा में आवेदन किया वहीं शिविर में श्रम कार्ड भी बनाया जा रहा था।
 

रिपोर्टर : सद्दाम हुसैन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.